Advertisement

विनोद खन्ना की मौत की अफवाह पर मेघालय बीजेपी ने रखा दो मिनट का मौन, बाद में मांगी माफी

शनिवार को मेघालय के बीजेपी विंग ने विनोद खन्ना की मौत की अफवाह सुनकर दो मिनट का मौन रख लिया. हालांकि बाद में उन्होंने माफी मांगते हुे कहा कि विनोद खन्ना की हालत में सुधार हो रहा है.

विनोद खन्ना की मौत की अफवाह पर बीजेपी ने रखा दो मिनट का मौन विनोद खन्ना की मौत की अफवाह पर बीजेपी ने रखा दो मिनट का मौन
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

कुछ दिनों से विनोद खन्ना अस्पताल में भर्ती हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें कैंसर है. सोशल मीडिया पर उनकी मौत की अफवाह भी खूब उड़ रही है.

इसी बीच शनिवार को मेघालय में बीजेपी के नेताओं ने दो मिनट का मौन रख कर विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि भी दे डाली.

लेकिन बाद में मेघालय के बीजेपी विंग ने कहा कि गलत रिपोर्ट के आधार पर हमने श्रद्धांजलि दे दी थी. लेकिन अब हम यह साफ करना चाहते हैं कि विनोद खन्ना की हालत में लगातार सुधार हो रहा है. बीजेपी के महासचिव डेविड खारस्ती ने कहा, 'सोशल मीडिया पर खबर देखकर हमने गलती से विनोद खन्ना के लिए मौन धारण कर लिया. हम उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं.'

विनोद खन्ना अस्पताल में भर्ती, सलमान समेत मिलने पहुंचे कई दिग्गज

गौरतलब है कि रविवार को विनोद खन्ना को डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वो काफी पतले और बीमार नजर आ रहे थे. इसके बाद अफवाह उड़ी कि उन्हें ब्लैडर कैंसर है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक किसी ने नहीं की है. लेकिन सोशल मीडिया पर विनोद खन्ना के मौत की अफवाह बहुत उड़ रही है.

Advertisement

विनोद खन्ना की फोटो देखकर इमोशनल हुए इरफान, अंगदान करने को हैं तैयार

बता दें कि 7 अप्रैल को अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर सबको कंफ्यूज कर दिया था. उन्होंने ट्वीट किया, ‘अजीब है, हैं ना? आपके करीब और प्यारे और साथी का गुजर जाना आपको आपकी खुद की जिंदगी पर सवाल उठाने पर विवश कर देता है.'

अमिताभ और विनोद खन्ना ने एक साथ 'अमर अकबर एंथोनी', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'हेरा फेरी' और 'परवरिश' जैसी फिल्मों में काम किया है. विनोद खन्ना की आने वाली फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' है, जिसमें हेमा मालिनी उनके ओपोजिट हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement