Advertisement

नगालैंड में 75% वोटिंग, मेघालय में 67 प्रतिशत हुआ मतदान

पूर्वोत्तर के दो राज्य मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. पूर्वोत्तर के दोनों राज्यों की 59-59 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. पूर्वोत्तर के दो राज्य मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव में नगालैंड में 75 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं मेघालय में  67 फीसदी लोगों ने मतदान किया. इस बार वोटिंग प्रतिशत में गिरावत देखने को मिली. पिछली बार नगालैंड में 90.57 प्रतिशत और मेघालय में 89 प्रतिशत मतदान हुआ था.

साभार @ceonagaland साभार @ceonagaland
जावेद अख़्तर/मनोज्ञा लोइवाल
  • ,
  • 27 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

पूर्वोत्तर के दो राज्य मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव में नगालैंड में 75 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं मेघालय में  67 फीसदी लोगों ने मतदान किया. इस बार वोटिंग प्रतिशत में गिरावट देखने को मिली. पिछली बार नगालैंड में 90.57 प्रतिशत और मेघालय में 89 प्रतिशत मतदान हुआ था.

मेघालय में 18 लाख से अधिक मतदाता तीन हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.  आपको बता दें कि मेघालय के ईस्ट गारो हिल्स जिले में 18 फरवरी को एक आईईडी विस्फोट में राकांपा प्रत्याशी जोनाथन एन संगमा की मौत के बाद विलियमनगर सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया था. इस सीट पर बाद में चुनाव होगा. वहीं, नगालैंड में एनडीपीपी प्रमुख नीफियू रियो को उत्तरी अंगामी-द्वितीय विधानसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है, जिसके चलते यहां 59 सीटों के लिए ही चुनाव हो रहा है.

Advertisement

दोनों राज्‍यों में चुनाव परिणाम तीन मार्च को घोषित किए जाएंगे. मंगलवार सुबह कई स्थानों में EVM की वजह से मतदान शुरू होने में देरी हुई. मेघालय के शिलांग में EVM की वजह से देरी से मतदान शुरू हुआ. फिलहाल मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं. उत्तर शिलांग से कांग्रेस के रोशन वाजरी मौजूदा विधायक हैं.

नगालैंड में विधानसभा चुनाव में शाम 4 बजे तक नगालैंड में 75 फीसदी मतदान हुआ. शाम 4 बजे तक मेघालय में  67 फीसदी लोगों ने अपने मतदान का इस्तेमाल किया. नगालैंड के अकुलुतो स्थित पोलिंग बूथ के नजदीक नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) और नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल हो गए.

आपको बता दें कि मेघालय के सीएम मुकुल संगमा ने चेंगकोम्पारा स्थित पोलिंग बूथ में वोट डाला. नगालैंड के दीमापुर में एक पोलिंग बूथ पर NPF और BJP के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. मेघालय के गवर्नर गंगा प्रसाद ने शिलांग के MTDC ऑफिस नॉर्थ के ओकलैंड ए-4 पोलिंग बूथ में मतदान किया.

Advertisement

मतदान की शुरुआत में ही नगालैंड में चुनाव के दौरान हिंसा शुरू हो गई. पोलिंग पार्टियों को पर हमला किए गए. मंगलवार को नगालैंड के मुख्यमंत्री टीआर जेलियांग ने कहा था कि हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होगा और हमको स्पष्ट बहुमत हासिल होगा. जबकि वोटिंग के दौरान नगालैंड के तिजित टाउन विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र में धमाका हो गया. धमाके की वजह भी पता नहीं चल पाई है. तिजित जिले के एक मतदान केंद्र पर हुए देसी बम धमाके में एक व्यक्ति घायल हो गया है. सामने आई तस्वीरों में मतदान स्थल पर खून के धब्बे जमीन पर पड़े मिले हैं. साथ ही मतदान केंद्र पर धमाके से फर्नीचर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मेघालय और नगालैंड की जनता से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की थी.

दोनों राज्यों में 59-59 सीटों पर वोटिंग

मेघालय और नगालैंड में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं. लेकिन दोनों ही सूबों में आज 59 सीटों के लिए वोटिंग हुई. दरअसल, मेघालय में 18 फरवरी को ईस्ट गारो हिल्स जिले में एक आईईडी विस्फोट में एनसीपी के प्रत्याशी जोनाथन एन संगमा की मौत हो जाने की वजह से विलियमनगर सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया है. वहीं, नगालैंड में एनडीपीपी प्रमुख नीफियू रियो को उत्तरी अंगामी द्वितीय विधानसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है.

Advertisement

नगालैंड के चुनावी समीकरण

नगालैंड में बीजेपी नीफियू रियो की नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के साथ चुनावी वैतरणी पार लगाने की उम्मीद में है. दोनों गठबंधन भागीदारों में से एनडीपीपी ने 40 और बीजेपी ने बाकी 20 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. साल 1963 में नगालैंड के अस्तित्व में आने के बाद कांग्रेस ने तीन मुख्यमंत्री दिए. लेकिन वह अब केवल 18 सीटों पर लड़ रही है जबकि बीजेपी यहां 20 सीटों पर खड़ी है. फिलहाल यहां नेशनल पीपुल्स पार्टी की सरकार है.

पिछले चुनाव (2013) में एनपीपी को 38, कांग्रेस को 8, बीजेपी को 1, एनसीपी को 4 सीटें मिली थीं. जबकि 8 निर्दलीय प्रत्याशी जीतकर आए थे.

मेघालय के चुनावी समीकरण

मेघालय में 370 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कुल 18.4 लाख मतदाता 3,083 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकारों का उपयोग करेंगे. इस बार राज्य में पहली बार 67 महिला मतदान केंद्र और 61 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव में 32 महिलाएं भी उम्मीदवार हैं.

मेघालय में कांग्रेस ने 59 और बीजेपी ने 47 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं. यहां लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी ए संगमा के पुत्र कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और बीजेपी अलग अलग चुनाव लड़ रही हैं. लेकिन नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (एनईडीए) में एनपीपी बीजेपी की सहयोगी है. फिलहाल यहां कांग्रेस की सरकार है. पिछले चुनाव (2013) में यहां कांग्रेस को सबसे ज्यादा 29 सीटें मिली थीं. जबकि 13 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव जीता था.

Advertisement

दो सीटों पर सीएम मुकुल संगमा

मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के परिवार के तीन सदस्य गारो हिल्स क्षेत्र में चुनाव मैदान में हैं. मुकुल खुद दो सीटों अम्पाति और सोंगसाक से चुनाव मैदान में हैं. असम, मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश में सरकार बनाने से उत्साहित बीजेपी अब नगालैंड और मेघालय में अपने पांव पसारने की कोशिश कर रही है.

कांग्रेस के लिए मेघालय में मिलने वाले चुनाव के परिणाम महत्वपूर्ण रहेंगे क्योंकि इस राज्य में वह बीते दस साल से सत्ता पर है. जबकि बीजेपी नगालैंड और मेघालय को अपने खाते में डालने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement