Advertisement

आलिया भट्ट की फिल्म राजी का बनेगा सीक्वल? मेघना गुलजार ने दिया जवाब

फिल्म राजी आलिया भट्ट और विक्की कौशल के लिए बड़ी सफलताओं में से एक है. अब खबरें हैं कि मेघना इस फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रही हैं. इस पर मेघना गुलजार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.   

राजी पोस्टर राजी पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

मेघना गुलज़ार की फिल्म राजी आलिया भट्ट और विक्की कौशल के लिए बड़ी सफलताओं में से एक है. फिल्म ने दुनिया भर में 200 करोड़ से अधिक की कमाई की. फिल्म में आलिया और विक्की की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया. अब खबरें हैं कि मेघना इस फिल्म का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रही हैं. इस पर मेघना गुलजार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.    

Advertisement

पिंकविला के साथ बातचीत में मेघना ने इन खबरों को महज अफवाह करार दिया है. उन्होंने कहा सेहमत और उसकी जर्नी राजी के साथ ही खत्म हो गई. उन्होंने कहा कि, ''नहीं, मुझे लगता है कि किताब का सीक्वल सामने आ रहा है. जो कुछ भी शुरू होना है, वो सीक्वल के लिए शुरुआती बिंदु होगा, अगर यह होता है तो. अभी मेरे पास अन्य फिल्में हैं. मेरे लिए, एक डायरेक्टर के रूप में जो हमने राजी में लिखा था वो पूरी तरह से सेहमत की जर्नी थी." खैर, फिलहाल राजी का सीक्वल नहीं बनने जा रहा है. बता दें कि फिल्म राजी सेहमत नाम की बुक पर आधारित थी. इसे हरिंदर सिक्का ने लिखा था.''

वर्तमान में, मेघना की फिल्म छपाक की शूटिंग पूरी हो गई है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर है. फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी. फिल्म को मुंबई और दिल्ली में शूट किया गया. इसके अलावा, मेघना ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा भी की है. इसमें विक्की कौशल मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म में विक्की फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में दिखेंगे. सैम के रूप में विक्की का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. उनका लुक बेहद सरप्राइजिंग है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement