Advertisement

लाडो की अम्मा जी को नहीं था पता, 2 महीने में ही हो जाएगी 'मौत'

लाड़ो सीरियल के दूसरे सीजन में अम्मा जी के रोल की एंट्री तो दमदार हुई लेकिन दो महीने के अंदर ही उन्हें शो से बाहर कर दिया गया.

मेघना मेघना
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

लाड़ो सीरियल के दूसरे सीजन में अम्मा जी के रोल की एंट्री तो दमदार हुई लेकिन दो महीने के अंदर ही उन्हें शो से बाहर कर दिया गया. इस बात की हैरानी दर्शकों और खुद अम्मा जी का किरदार अदा कर रहीं मेघना को भी हुई. 

हरियाणवी हैं पर्दे की अम्मा जी, रियल लाइफ में दिखती हैं इतनी बिंदास

इस पूरे मामले पर पहली बार मेघना ने खुलकर बातचीत की. उनसे पूछा गया कि उनके बारे में कई तरह की अफवाहें फैली हुईं है. इन सबके पीछे का सच क्या है? मेघना ने कहा कि मेरे बारे में तरह तरह की बातें हुईं, जैसे मैं शूट पर लेट आती हूं. मैं अपने डेथ सीन को शूट नहीं करना चाहती हूं.

Advertisement

लाडो की अम्मा जी ने छोड़ा शो, रोल से थीं नाखुश!

लेकिन ये सारी बातें सच नहीं हैं. मैंने कुछ दिनों के लिए छुट्टी ली थी क्योंकि मुझे वायरल इंफेक्शन हुआ था.  मेरे लिए काम कर पाना काफी मुश्किल था. इस बात की जानकारी मेरी टीम को भी थी. मैं इंडस्ट्री में 19 साल से काम कर रही हूं. मैं खुद कैसे किसी शो को बीच में छोड़ सकती हूं. अगर अचानक मेरे किरदार की सीरियल में मौत हो जाती है, फिर मैं शूटिंग भी कैसे कर सकती हूं.

उनसे पूछा गया कि आपका किरदार सीरियल में इतना छोटा होगा, इस बारे में आपको जानकारी थी. इस पर मेघना का कहना है कि मुझे इस बारे में नहीं बताया गया था. उन्होंने कहा, यहां सारा संसार जरूरत के नियम पर चलता है. हमें समझ जाना चाहिए, जब तक आपकी जरूरत है आपकी वैल्यू तभी तक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement