Advertisement

J-K: 4 अप्रैल को CM पद की शपथ लेंगी महबूबा, BJP अपने कुछ मंत्रियों को हटाएगी

सरकार के गठन को लेकर बीजेपी नेता राम माधव और अविनाश राय खन्ना शुक्रवार शाम तक को जम्मू पहुंच जाएंगे.

ब्रजेश मिश्र
  • श्रीनगर,
  • 01 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती 4 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. वह राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी. महबूबा जम्मू राजभवन में शपथ लेंगी.

बताया जा रहा है कि सरकार के गठन को लेकर बीजेपी नेता राम माधव और अविनाश राय खन्ना शुक्रवार शाम तक को जम्मू पहुंच जाएंगे.

साधारण कार्यक्रम में शपथ लेंगी महबूबा
सूत्रों के मुताबिक, महबूबा मुफ्ती एक साधारण कार्यक्रम में राज्यपाल एन.एन. वोहरा के सामने शपथ लेंगी. वहीं, पिछली सरकार में शामिल अपने कुछ मंत्रियों को बीजेपी हटा रही है, जिनकी परफॉर्मेंस मुफ्ती मोहम्मद सईद कैबिनेट में ज्यादा अच्छी नहीं रही.

Advertisement

बता दें कि राज्य में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन की सरकार मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद अस्थिर हो गई थी. करीब दो महीने तक चली राजनीतिक उठा-पटक के बाद आखिरकार एक बार फिर दोनों पार्टियां सरकार बनाने पर सहमत हो गईं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement