Advertisement

पीएम से एक घंटे की बातचीत के बाद महबूबा मुफ्ती ने PAK पर किए 11 वार

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शनिवार को दिल्ली पहुंची और घाटी में चल रहे तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा कि पीएम ने कश्मीर के हालात पर चिंता जाहिर की है और बीजेपी-पीडीपी गठबंधन का लक्ष्य कश्मीर में शांति लाना है.

मीडिया को संबोधित करते समय भावुक हो गई थी महबूबा मुफ्ती मीडिया को संबोधित करते समय भावुक हो गई थी महबूबा मुफ्ती
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शनिवार को दिल्ली पहुंची और घाटी में चल रहे तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. करीब एक घंटे तक चली मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए CM महबूबा ने कहा कि पीएम ने कश्मीर के हालात पर चिंता जाहिर की है और बीजेपी-पीडीपी गठबंधन का लक्ष्य कश्मीर में शांति लाना है.

Advertisement

महबूबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं ये 11 अहम बातें:

1. पाकिस्तान में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ गलत बर्ताव हुआ. पाकिस्तान ने भारत के साथ बातचीत का मौका गंवाया है.

2. पीएम मोदी ने पाकिस्तान जाकर एक बोल्ड स्टेप उठाया.

3. पाकिस्तान कश्मीर के युवाओं को उकसाना बंद करे.

4. बातचीत उन्हीं के साथ हो सकती है जो शांति चाहते हों. शांति पसंद लोगों से बात होनी चाहिए.

5. कश्मीर में माहौल खराब कर रहा है पाकिस्तान.

6. कश्मीर में हुई हिंसा में गरीबों के बच्चे मारे गए. बार-बार होने वाली हिंसा का स्थायी समाधान निकाला जाए.

7. भारत के लोकतंत्र में सबसे ज्यादा आजादी है. दुनिया के किसी लोकतंत्र में भारत जैसी आजादी नहीं है.

8. अगर अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में लौटते तो कश्मीर की समस्या सुलझ जाती. वाजपेयी सुलझा सकते थे कश्मीर समस्या.

Advertisement

9. 2008-10 में यूपीए की सरकार ने कश्मीर को भुला दिया था.

10. शांति बहाली में मुझे और मौका चाहिए इसलिए मेरी मदद करें.

11. पीएम चाहते हैं कि कश्मीर के लोग इज्जत से रह सकें, ऐसा समाधान निकाला जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement