Advertisement

इंटरव्यू के वक्त खिलाड़ी के सिर में लगी गेंद, इस टीम को लगा झटका

बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन चोटिल हो गए हैं. अभ्यास के दौरान उनके सिर पर गेंद लगी थी. जिस वक्त गेंद लगी थी, उस समय वह इंटरव्यू दे रहे थे.

फोटो-ट्विटर फोटो-ट्विटर
टीके श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन को अभ्यास सत्र के दौरान रविवार को सिर पर चोट लग गई. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान के खिलाफ सोमवार को होने वाले मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम अभ्यास कर रही थी और इसी दौरान मेहदी के सिर पर गेंद लगी.

नहीं कर पाए अभ्यास

मेहदी अभ्यास सत्र के दौरान एक साक्षात्कार दे रहे थे कि अचानक उनके सिर पर गेंद लगी. हालांकि यह अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी चोट कितनी गहरी है. चोट लगने के बाद मेहदी अभ्यास करना चाहते थे, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई.

Advertisement

कई खिलाड़ी पहले से चोटिल

बांग्लादेश की टीम पहले से ही खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए पिछले मैच में मोहम्मद सैफुउद्दीन और मोसद्देक हुसैन चोटिल हो गए थे, जबकि मुश्फिकुर रहीम, तमीम इकबाल और मशरफे मुर्तजा पहले से ही चोट से जूझ रहे हैं.

बांग्लादेश को पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस संस्करण में बांग्लादेश ने केवल एक जीत दर्ज की है. उसने वेस्टइंडीज को मात दी थी. भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम सोमवार को रोज बाउल मैदान पर बांग्लादेश का सामना करेगी.

इस मैच से वह वर्ल्ड कप-2019 की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. टूर्नामेंट के पहले पांच मैचों में एकतरफा हार झेलने के बाद अफगानिस्तान ने खिताब का प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम के खिलाफ अपने प्रदर्शन में सुधार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement