Advertisement

देश छोड़ने से पहले सारे बैंक अकाउंट सफाचट कर चुका था मेहुल चोकसी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि छानबीन के दौरान गीतांजलि के 144 बैंक खातों से तकरीबन केवल 20.26 करोड़ ही मिल पाए जो उनमें जमा थे यानी चोकसी देश छोड़ने से पहले इन बैंकों का सारा पैसा सफाचट्ट कर गया था.

मेहुल चोकसे मेहुल चोकसे
वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) महाघोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी देश छोड़ने से पहले अपनी कंपनी गीतांजलि ग्रुप के बैंक खाते से लगभग पूरा पैसा निकाल चुका था. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले दिनों की गई अपनी कार्रवाई में गीतांजलि के 144 बैंक खाते जब्त किए हैं.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि छानबीन के दौरान गीतांजलि के 144 बैंक खातों से तकरीबन केवल 20.26 करोड़ ही मिल पाए जो उनमें जमा थे यानी चोकसी देश छोड़ने से पहले इन बैंकों का सारा पैसा सफाचट्ट कर गया था.

Advertisement

200 करोड़ का हीरा जब्त

वहीं शुक्रवार को ताजा कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गीतांजलि ग्रुप से 200 करोड़ का हीरा जब्त किया. बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में हुई कार्रवाई के दौरान यह जब्ती की गई. जब्त हीरों में पोलिस्ड और कच्चे माल दोनों शामिल हैं.

नीरव मोदी के 141 बैंक अकाउंट सील

इससे पहले इस मामले में एक अन्य आरोपी नीरव मोदी पर शिकंजा कसते हुए उसके 141 अकाउंट सील कर 146 करोड़ जब्त किए गए थे. कार्रवाई के दौरान मुंबई स्थित अलीबाग की कोठी पर ताला लगा. महाघोटाले के मोस्टवांटेड फरार हैं. ऐसे में हिंदुस्तान में नीरव मोदी के बंगले से लेकर शो रूम और बैंक अकाउंट से लेकर ज्वैलरी तक सब कुछ धीरे-धीरे कब्जे में लेने का सिलसिला जारी है.

ईडी से लेकर सीबीआई तक सभी एजेंसियां दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, सूरत में नीरव मोदी के ठिकानों पर छापे मार रही हैं. कर्मचारियों और बैंक अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है. बैंक अकाउंट खंगाले जा रहे हैं. नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर शिकंजा कसने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisement

बताते चलें कि पंजाब नेशनल बैंक के 11400 करोड़ के स्कैम में मुख्य आरोपी कारोबारी नीरव मोदी है, जबकि नीरव मोदी के रिश्तेदार मेहुल चोकसी ने भी इस धोखाधड़ी को अंजाम देने में बराबर की भूमिका निभाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement