Advertisement

10 एलईडी फ्लैश रिंग और 4GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Meizu Pro 6

चीनी कंपनी मीजू ने 10 एलईडी फ्लैश के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन Meizu Pro 6 लॉन्च किया है.

Meizu Pro 6 Meizu Pro 6
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

मेटल स्मार्टफोन बनाने के लिए मशहूर चीन की  स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मीजू ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Meizu Pro 6 लॉन्च किया है. पिछले दिनों खबर आ रही थी कि इसमें 6GB रैम होगा, लेकिन ऐसा नहीं है. Meizo Pro में 4GB रैम दिया गयाहै और फिलहाल इसकी बिक्री सिर्फ चीन में होगी.

फुल मेटल बॉडी वाले इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की सुपर एमोलेड फुल एचडी स्क्रीन दी गई है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया iPhone 6S जैसा ही प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले है. कंपनी इसे '3D Press' बता रही है.

Advertisement

इसमें 2.5GHz डेका कोर MediaTek Helio X25 प्रोसेसर और Mali T-880 MP4 जीपीयू के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए 10 एलईडी फ्लैश
आपको बता दें कि इसमें कम लाइट में बेहतर फोटो के लिए 10 एलईडी फ्लैश के साथ एक डुअल टोन रिंग दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 21 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्स सेल्फी कैमरा दिया गया है.

एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस स्मार्टफोन की बैट्री 2,560mAh की है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB Type C पोर्ट सहित वाईफाई, ब्लूटूथ, 4G LTE सपोर्ट और जीपीएस जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement