Advertisement

16MP कैमरा और 3GB रैम के साथ लॉन्च हुआ ये बजट स्मार्टफोन

Meizu ने अपने नए स्मार्टफोन M6s को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत 18:9 डिस्प्ले, Exynos प्रोसेसर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है. Meizu M6s में सुपर mBack फीचर भी दिया गया है. चीन में इसे Meizu S6 (Charm Blue S6) नाम से पेश किया गया है.

Meizu M6s Meizu M6s
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

Meizu ने अपने नए स्मार्टफोन M6s को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत 18:9 डिस्प्ले, Exynos प्रोसेसर और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है. Meizu M6s में सुपर mBack फीचर भी दिया गया है. चीन में इसे Meizu S6 (Charm Blue S6) नाम से पेश किया गया है.

Meizu M6s को चीन में दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. M6s के 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज की कीमत CNY 999 (लगभग 9,900 रुपये) और 3GB रैम/ 64GB स्टोरेज की कीमत 1,199 (लगभग 11,900 रुपये) रखी गई है. ये दोनों वैरिएंट ग्राहकों को शैंपेन गोल्ड, मैट ब्लैक, मून सिल्वर और कोबाल्ट ब्लू कलर वैरिएंट में ग्राहकों को उपलब्ध होंगे.

Advertisement

ये हैं Meizu M6s स्पेसिफिकेशन्स:

डुअल सिम सपोर्ट वाला Meizu M6s Flyme OS 6.2 के साथ एंड्रायड 7.1.2 नूगट पर चलता है. इसमें 5.7-इंच (1440x720 पिक्सल) HD+ 2.5D कर्व्ड ग्लास इन-सेल डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 3GB रैम और Mali-G71 GPU के साथ हेक्सा-कोर (टू Cortex-A73 कोर्स क्लॉक्ड @ 2.0GHz एंड फोर Cortex-A53 कोर्स क्लॉक्ड @ 1.6GHz) Samsung Exynos 7872 प्रोसेसर दिया गया है.

Meizu के दावा है कि ये पहला डिवाइस है जिसमें 14nm Samsung Exynos 7872 प्रोसेसर दिया गया है. Meizu M6s में फोन को नैविगेट करने के लिए सुपर mBack या Halo बटन दिया गया है. Meizu M6s में फिंगरप्रिंट सेंसर हैंडसेट से राइट साइड में दिया गया है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इसके रियर कैमरे में डुअल टोन LED फ्लैश भी दिया गया है.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Meizu M6s include 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n और Bluetooth 4.2 मौजूद है. इसकी बैटरी 3000mAh की है और इसका वजन 160 ग्राम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement