Advertisement

प्रवासी बच्चों से मिलने पहुंचीं मेलानिया की जैकेट पर विवाद, ट्रंप ने खुद दी सफाई

मेलानिया गुरुवार को जब टेक्सास के लिए विमान में सवार हुई थी तो उन्होंने खाकी रंग की जैकेट पहन रखी थी. उनकी यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई.

मेलानिया की जैकेट पर हो रहा विवाद मेलानिया की जैकेट पर हो रहा विवाद
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया की एक जैकेट की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. मेलानिया ट्रंप ने अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर बाल प्रवासियों से मुलाकात करके सबको हैरान कर दिया लेकिन इसमें जो बात इंटरनेट पर छाई रही, वह थी कि मेलानिया की जैकेट पर लिखा- मुझे तो बिलकुल भी परवाह नहीं है, क्या आपको है? (I REALLY DON’T CARE, DO U?)

Advertisement

सवाल उठ रहे थे कि क्या यह परिधान बिना सोचे-समझे पहना गया था या फिर यह प्रथम महिला की ओर से छिपा हुआ संदेश था? अगर ऐसा है तो यह संदेश किसके लिए था? जारा ब्रांड की 39 डॉलर की इस जैकेट को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया है.

मेलानिया गुरुवार को जब टेक्सास के लिए विमान में सवार हुई थी तो उन्होंने खाकी रंग की जैकेट पहन रखी थी. उनकी यह तस्वीर तेजी से वायरल हो गई.

अमेरिकी प्रथम महिला की प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशम ने कहा कि इसमें कोई छिपा हुआ संदेश नहीं है. यह एक जैकेट मात्र है. टेक्सास के इस अहम दौरे के बाद मैं उम्मीद करती हूं कि मीडिया सारा ध्यान उनके परिधानों पर केंद्रित न करे.

टेक्सास पहुंचने के बाद मेलानिया ने उस जैकेट की जगह दूसरा पहन लिया था, लेकिन व्हाइट हाउस लौटने के दौरान उन्होंने फिर से वह विवादित जैकेट पहन लिया था.

Advertisement

पत्नी के लौटने के कुछ देर बाद ट्रंप ने ट्वीट किया कि मेलानिया के जैकेट पर पीछे की ओर जो लिखा है वह फर्जी न्यूज मीडिया के लिए है. उन्होंने लिखा कि मेलानिया को पता चल गया है कि वे कितने झूठे हैं और वह अब वाकई में उनकी परवाह नहीं करती.

ट्रंप ने बदली है नीति

आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा पर प्रवासी परिवारों को अलग करने पर रोक लगाने वाले एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. ट्रंप ने हस्ताक्षर करने के बाद कहा कि यह आदेश परिवारों को एक साथ रखने के बारे में है. मुझे परिवारों का बिछड़ना अच्छा नहीं लगता. बता दें कि ट्रंप के प्रवासी परिवारों को अलग करने के विवादित फैसले की दुनियाभर में काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement