Advertisement

ये खरबूजा है इतना मीठा कि 8-8 लाख रुपये देकर खरीदते हैं लोग!

अगर एक खरबूजा के बदले नई कार मिल जाए, तो इसको हासिल करने की होड़ लग जाएगी. ऐसा ही कुछ जापान में देखने को मिल रहा है. जापान में लोग ऐसे ही खरबूजों को खरीदने में लगे हुए हैं, जिनको बेचकर कार खरीदी जा सकती है.

आठ लाख रुपये में बिका खरबूजा आठ लाख रुपये में बिका खरबूजा
राम कृष्ण
  • टोक्यो,
  • 30 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

अगर एक खरबूजा के बदले नई कार मिल जाए, तो इसको हासिल करने की होड़ लग जाएगी. ऐसा ही कुछ जापान में देखने को मिल रहा है. जापान में लोग ऐसे ही खरबूजों को खरीदने में लगे हुए हैं, जिनको बेंचकर कार खरीदी जा सकती है.  दो खरबूजे की कीमत करीब 17 लाख 41 हजार रुपये (21 हजार पांच सौ पाउंड) तक बताई जा रही है.

Advertisement

खरबूजे की इस खास किस्म को यूबारी किंग के नाम से जाना जाता है, जिसका उत्पादन जापान के यूबारी क्षेत्र में किया जाता है. हाल ही में दो खरबूजों को 17 लाख 89 छह सौ 38 रुपये में बेचा गया था यानी एक खरबूजा को करीब आठ लाख नौ हजार रुपये में बेंचा गया.

इस खरबूजे की खरीद और बिक्री के लिए जापान के ह्योगो प्रांत में सुपर मार्केट भी है. बताया जा रहा है कि मिठास के चलते यह यूबारी किंग खरबूजा इतना ज्यादा महंगा बिकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement