Advertisement

आगरा हिंसा: 14 लोग गिरफ्तार, 200 के खिलाफ केस दर्ज

आगरा के सदर बाजार और फतेहपुर सीकरी थानों में शनिवार को हुई हिंसा के मामले में विभिन्न दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े 14 लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 200 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ. इस मामले में कुछ और गिरफ्तारी संभव है.

दो समूहों के बीच हुए झगड़े के बाद हुई गिरफ्तारी दो समूहों के बीच हुए झगड़े के बाद हुई गिरफ्तारी
मुकेश कुमार
  • आगरा,
  • 23 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

आगरा के सदर बाजार और फतेहपुर सीकरी थानों में शनिवार को हुई हिंसा के मामले में विभिन्न दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े 14 लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 200 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ. इस मामले में कुछ और गिरफ्तारी संभव है.

जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर सीकरी में शनिवार को दो समूहों के बीच हुए झगड़े के बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था. लेकिन घटना बड़ी हो गयी, क्योंकि दक्षिणपंथी समूहों के सदस्य हिरासत में लिये गये लोगों की रिहाई की मांग करते हुए थाने में जमा होने लगे.

Advertisement

इस दौरान भीड़ ने एक वरिष्ठ अधिकारी सहित कुछ पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की और बाइक क्षतिग्रस्त कर दिया. इन प्रदर्शनकारियों के साथ भाजपा के एक विधायक भी शामिल थे. हालांकि सूचना है कि संभवत: वह हिंसा शुरू होने से पहले ही मौके से चले गये थे.

गौरतलब है कि घटना के कुछ ही देर पहले, यूपी पुलिस प्रमुख सुलखान सिंह ने पदभार संभालते हुए बदमाशों को सबक सिखाने की कसम ली थी. आगरा में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिया है कि वे किसी दबाव में नहीं आएंगे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement