Advertisement

महिलाओं के मुकाबले ज्यादा अजीब होती है मर्द की सेक्स फैंटेसी

एक रिसर्च में पाया गया है कि महिलाओं के मुकाबले मर्दों की सेक्स फैंटेसी ज्यादा अजीब होती है. सेक्स को लेकर वो जो सोचते हैं उसे वास्तविकता में भी अंजाम देना चाहते हैं.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

एक रिसर्च में पाया गया है कि महिलाओं के मुकाबले मर्दों की सेक्स फैंटेसी ज्यादा अजीब होती है. सेक्स को लेकर वो जो सोचते हैं उसे वास्तविकता में भी अंजाम देना चाहते हैं.

इस रिसर्च में ये बात सामने आई है कि कुछ महिलाओं में भी ये प्रवृत्ति पाई जाती है जैसे पुरुषों द्वारा जबरद्स्ती सेक्स करना, बांध कर सेक्स करना और नितंबों पर थपथपाना. लेकिन महिलाएं अपनी इस फैंटेसी को वास्तविकता में महसूस नहीं कर पातीं. जरूरी बात ये है कि मर्दों के विपरीत महिलाओं को कल्पना और इच्छा के बीच अंतर पता होता है.

Advertisement

यूनिवर्सिटी ऑफ मॉन्ट्रियल में किए गए इस रिसर्च में शोधकर्ताओं ने बताया कि इस रिसर्च का मूल मकसद यौन कल्पनाओं में मानदंडो को तय करना था. माना जाता है कि सेक्सुअल फैंटेसी को सेक्स के लिए बेहद जरूरी होता है और ऐसी फैंटेसी की वजह से सेक्स में रुची भी बनी रहती है और पार्टनर को दर्द भी कम होता है.

इस रिसर्च के लिए करीब 1517 लोगों से उनकी राय ली गई जिनमें 799 मर्द और 718 महिलाएं शामिल थीं. इन सबको सवालों की फेहरिस्त दी गई थी जिसमें इन्हें अपनी अपनी फैंटेसी और अपनी पसंदीदा फैंटेसी के बारे बताना था. सर्वे में ये पाया गया कि ज्यादातर महिलाएं अपनी सेक्स फैंटेसी को पूरा नहीं करना चाहतीं लेकिन मर्दों के मामले में आई रिपोर्ट काफी चौंकाने वाली थी. जिसमें ज्यादातर मर्द अपनी सेक्स फैंटेसी पूरी करने की कोशिश करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement