महिलाएं रात में, पुरुष सुबह चाहते हैं प्यार

वैसे तो प्यार कभी भी वक्त का मोहताज नहीं होता है. इसके बावजूद बात जब उन अंतरंग पलों की हो, तो पुरुषों और महिलाओं की चाहत में फर्क पाया गया है. महिलाओं और पुरुषों में यौनक्रीड़ा की इच्छा का समय अलग-अलग होता है.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

वैसे तो प्यार कभी भी वक्त का मोहताज नहीं होता है. इसके बावजूद बात जब उन अंतरंग पलों की हो, तो पुरुषों और महिलाओं की चाहत में फर्क पाया गया है. महिलाओं और पुरुषों में यौनक्रीड़ा की इच्छा का समय अलग-अलग होता है.

एक सर्वे से यह बात और स्पष्ट हो गई है कि महिलाओं में रात के 11 बजे से दो बजे तक यौन संबंध बनाने की इच्छा चरम पर होती है, जबकि पुरुषों में सुबह पांच बजे से नौ बजे तक यौन संबंध बनाने की इच्छा प्रबल होती है.

Advertisement

डेली मेल के मुताबिक, लवहनी के सहसंस्थापक रिचर्ड लांगहर्स्ट ने कहा, 'पुरुष नाश्ते के पहले यौन-संबंध बनाने के लिए तैयार रहते हैं, जबकि महिलाएं रात के समय यौन-संबंध बनाना चाहती हैं.'

सर्वे से पता चला है कि पुरुषों में सुबह के समय यौन-संबंध बनाने की इच्छा प्रबल होती है, लेकिन इस दौरान मात्र 11 फीसदी महिलाओं में ही यौन-संबंधों की इच्छा होती है. वहीं सोने से पहले केवल 16 फीसदी पुरुष ही यौन संबंध बनाने के इच्छुक होते हैं.

ब्रिटेन में 2,300 लोगों पर किए गए सर्वेक्षण में यह भी निष्कर्ष निकला है कि लोग उस साथी के साथ घर बसाना चाहते हैं, जिनमें यौन संबंध बनाने की समान प्रवृत्ति हो.

सेक्स-टॉयज बनाने वाली कंपनी लवहनी द्वारा कराए गए इस सर्वेक्षण में पता चला है कि 68 फीसदी महिलाओं और 63 फीसदी पुरुषों ने किसी ऐसे व्यक्ति से प्रेम संबंध बनाए हैं, जिसकी यौन रुचि खुद की यौन रुचि से अलग थी.

Advertisement

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement