Advertisement

मर्सिडीज हिट-एंड-रन केस: नाबालिग के पिता पुलिस कस्टडी में

हादसे में मारे गए सिद्धार्थ शर्मा की बहन ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा से मिलकर मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

पुलिस ने कहा कि सिद्धार्थ शर्मा की मौत गैरइरादतन हत्या का मामला है पुलिस ने कहा कि सिद्धार्थ शर्मा की मौत गैरइरादतन हत्या का मामला है
अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

दिल्ली पुलिस ने शनिवार उस मर्सिडीज कार के मालिक मनोज अग्रवाल से पूछताछ की, जिसके नाबालिग बेटे ने कथित रूप से इस कार से उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में 32 साल एक व्यक्ति को टक्कर मार दी थी जिसकी मौत हो गई थी. अदालत ने कार के मालिक को पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इन्हें गैरइरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

कड़ी कार्रवाई को लेकर पुलिस कमिश्नर से गुहार
इस बीच मामले के जांच अधिकारी को भी बदल दिया गया है. हादसे में मारे गए सिद्धार्थ शर्मा की बहन ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा से मिलकर मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. पुलिस अदालत जाकर नाबालिग की हिरासत मांगने के संबंध में कानूनी सलाह ले रही है. नाबालिग पर पहले भी लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला सामने आया है.

सिद्धार्थ शर्मा की मौत गैरइरादतन हत्या
पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ शर्मा की मौत गैरइरादतन हत्या का मामला है और नाबालिग के पिता ने उसे कार बाहर ले जाने से रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया और इस तरह उन पर नाबालिग को अपराध के लिए उकसाने का मामला बनता है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 17 साल पहले संजीव नंदा बीएमडब्ल्यू मामले में गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement