Advertisement

दिल्ली में मर्सिडीज सवार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में रफ्तार के कहर ने एक शख्स की जान ले ली. घटना रविवार रात 9:30 बजे की है. तेज रफ्तार मर्सिडीज ने एक बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार मोनू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

मौके पर पहुुंची दिल्ली पुलिस का लोगों ने किया विरोध मौके पर पहुुंची दिल्ली पुलिस का लोगों ने किया विरोध
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में रफ्तार के कहर ने एक शख्स की जान ले ली. घटना रविवार रात 9:30 बजे की है. तेज रफ्तार मर्सिडीज ने एक बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार मोनू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

मोनू की उम्र करीब 24 साल थी. वह मंडावली का रहने वाला था और प्लंबर का काम करता था. घटना के वक्त रविवार शाम शकरपुर से अपने घर की तरफ लौट रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि सफेद रंग की मर्सिडीज कार सवार वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.

Advertisement

लोगों ने फूंकी पुलिस की बाइक
लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस की स्थानीय लोगों से झड़प हो गई. झड़प इतनी बढ़ गई कि स्थानीय लोगों ने पुलिस की बाइक को ही आग लगा दी. वहीं, मृतक के परिवार वाले इंसाफ की मांग कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, मर्सिडीज का नंबर ट्रेस कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है.

पिता ने लगाई न्याय की गुहार
मोनू के पिता ने कहा कि वह सिर्फ 24 साल का था. उसकी डेढ़ साल की बेटी भी है. मुझे अपने बेटे के लिए न्याय चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement