Advertisement

समूची घाटी में पारा और गिरा, लेह में तापमान -8.5 डिग्री

समूची कश्मीर घाटी ठंड की चपेट में बनी हुई है और क्षेत्र में तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है. इसके साथ ही लद्दाख क्षेत्र के लेह में मौसम की सबसे सर्द रात रिकॉर्ड की गई.

कोहरे की चादर तले झेलम नदी कोहरे की चादर तले झेलम नदी
स्‍वपनल सोनल
  • श्रीनगर,
  • 29 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST

समूची कश्मीर घाटी ठंड की चपेट में बनी हुई है और क्षेत्र में तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है. इसके साथ ही लद्दाख क्षेत्र के लेह में मौसम की सबसे सर्द रात रिकॉर्ड की गई. लेह का न्यूनतम तापमान शून्य से 8.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ है.

रविवार दिन में सूरज की खिखिलाती धूप से लोगों को जमा देने वाली सर्दी से राहत मिली और शहर के बाजारों में सामान्य चहल पहल देखी गई. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड हुआ जो मौसम के इस हिस्से के दौरान सामान्य से एक डिग्री नीचे था. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि गर्मियों की राजधानी में शनिवार को मौसम जमाव बिंदु से नीचे गया था, तब शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 0.5 डिग्री नीचे रहा था.

Advertisement

कारगिल में तापमान -6.6 डिग्री सेल्सियस
लेह में रात का तापमान और गिरा है. रविवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 8.5 सेल्सियस डिग्री नीचे रिकॉर्ड हुआ, जो शनिवार को शून्य से 7.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ था. यह सीमावर्ती शहर क्षेत्र का सबसे ठंडा शहर बन गया. कारगिल शहर का न्यूनतम तापमान शून्य से 7.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड हुआ है. यहां का शनिवार का तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड हुआ था.

मौसम विभाग ने कहा कि मौसम अगले हफ्ते तक शुष्क रहेगा और तापमान में और गिरावट की संभावना है.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement