Advertisement

मर्सल पर बीजेपी नेता ने कहा- ज्यादातर फि‍ल्मी सितारों का GK कमजोर, फरहान ने दिया ऐसा जवाब

तमिल फिल्म मर्सल विवाद के चलते बीजेपी नेता ने फिल्म कलाकारों के बारे कहा कुछ ऐसा कि भड़क गए फरहान अख्तर, कहा- आपकी हिम्मत कैसे हुई. जानें क्या है पूरा मामला.

फरहान अख्तर और जीवीएल नरसिम्हा राव फरहान अख्तर और जीवीएल नरसिम्हा राव
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही तमिल फिल्म मर्सल पर चल रहे विवाद में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने आग में घीडालने का काम किया है.

इंटरनेट पर हिट है 'मर्सल' का ये GST वाला सीन, रजनीकांत ने भी की तारीफ

इस फिल्म के विवाद के चलते एक नेशनल टीवी के टॉक शो में पहुंचे जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि फिल्म वाले लोगों काजरनल नॉलेज बहुत कम होता है. बीजेपी नेतो के इस बयान पर बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर बौखला उठे और उन्होंने इसके जवाब में एक ट्वीट किया.

Advertisement

एक्टर डायरेक्टर फरहान अख्तर ने बीजेपी प्रवक्ता को धमकी भरे अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपकी हिम्मत कैसे हुई.' फरहान ने जीवीएल नरसिम्हा राव को टैग करते हुए ये ट्वीट किया. फरहान ने आगे कलाकरों पर भी निशाना साधा जो फिल्म इंडस्ट्री से हैं लेकिन नरसिम्हा राव के साथ इस राजनीति में साथ खड़े हैं. फरहान बोले- आप सभी को शर्म आनी चाहिए, देखि‍ए ये आप लोगों के बारे में क्या सोच रखते हैं.'

फरहान के इस ट्वीट के बाद जीवीएल नरसिम्हा राव ने भी ट्वीट कर जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट किया है, 'फरहान जी अपने विचार को व्यक्त करना कोई हिम्मत नहीं, सितारों का उनके काम के लिए सम्मान होता है तो आलोचना को भी अपनाना सीखें. कोई असहिष्णुता कृप्या नहीं.

क्या है फिल्म मर्सल को लेकर ववाद

दरअसल देशभर में 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई फि‍ल्म मर्सल में जीएसटी और नोटबंदी को लेकर कुछ सीन्स पर बीजेपी ने आपत्ति की थी. इसके बाद खबरें आईं कि प्रोड्यूसर्स फिल्म से सम्बंधित सीन हटाने पर राजी हो गए हैं. पार्टी का आरोप था कि फिल्म में नोटबंदी और जीएसटी को नकरात्मक ढंग से दिखाया गया है.

Advertisement

विवादों के बाद भी मर्सल ने 3 दिन में कमाए सौ करोड़, तोड़ा रजनीकांत का रिकॉर्ड

आरोप में बीजेपी पार्टी ने कहा कि फिल्म में जीएसटी और नोटबंदी के बारे में ‘गलत जानकारी’ दी गई है. फिल्म में बताया गया है कि सरकार जीएसटी ले रही है, लेकिन लोगों को उसके बदले कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है. 'मर्सल' के कुछ डायलॉग हटाने की मांग को देखते हुए राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को कहा- 'मिस्टर मोदी सिनेमा तमिल संस्कृति और भाषा की गहरी अभिव्यक्ति है. तमिलों के गर्व मर्सल में दखल देकर इसे दबाने की कोशिश नहीं करें.'

इंदु सरकार फ्लॉप फिल्म थी, मर्सल के साथ तुलना कैसी- नगमा

राहुल गांधी के ट्वीट के बाद ये विवाद इतना गर्मा गया कि अब ये मानों राष्ट्र‍िय मुद्दा बन गया. राहुल गांधी के बाद पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम भी इस विवाद में कूद पड़े और उन्होंन मोदी सरकार पर व्यंग करते हुए ट्वीट किया, 'ऐसा कानून बनाना चाहिए, जिसमें वृत्तचित्रों (डॉक्यूमेंटरी) में सिर्फ सरकार की नीतियों की सराहना की जाए.' ट्वीट में लिखा, 'भाजपा मर्सल के डायलॉग हटाने की मांग कर रही है. आप कल्पना कीजिए, आज की परिस्थिति में अगर 'पराशक्ति' जैसी फिल्म रिलीज हुई होती तो क्या होता.' एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, 'फिल्म निर्माताओं के लिए सूचना : कानून आने वाला है, अब आप केवल वही वृत्तचित्र बना सकते हैं, जिसमें सरकार की सराहना की जाए.'

Advertisement
क्या है फिल्म की कहानी ?

देश के मेडिकल माफिया पर आधारित विजय स्टारर फिल्म में GST और नाटबंदी से संबंधि‍त कुछ दृश्य दिखाए गए थे. बीजेपी ने फिल्म के सीन्स का विरोध करते हुए इन्हें हटाने की मांग की थी. एक स्थानीय स्थानीय चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक आपत्ति के बाद मेकर्स कुछ सीन्स हटाने के लिए राजी हो गए हैं. एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मेडिकल माफिया के खिलाफ लड़ाई दिखाई गई है. इसे मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं, लेकिन सुपरस्टार विजय के एक्शन सीन को काफी सराहा गया है. फिल्म में काजल अग्रवाल, नित्या मेनन और समंथा भी नजर आई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement