Advertisement

दो बेटों के पिता मेसी गलफ्रैंड अंतोनेला से 30 जून को करेंगे शादी

फुटबॉल के इस सुपरस्टार की शादी के लिए उनका गृहनगर रोसारियो (अर्जेंटीना ) तैयारियों में जुट गया है.

प्रेमिका अंतोनेला रोकुजो और बेटों के साथ मेसी प्रेमिका अंतोनेला रोकुजो और बेटों के साथ मेसी
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

लियोनेल मेसी अपने 30वें जन्मदिन के छह दिन बाद 30 जून को बचपन की प्रेमिका अंतोनेला रोकुजो से शादी करेंगे. फुटबॉल के इस सुपरस्टार की शादी के लिए उनका गृहनगर रोसारियो (अर्जेंटीना) तैयारियों में जुट गया है. ये वही जगह है जहां मेसी पले-बढ़े और फुटबॉल क्लब न्यूवेल्स ओल्ड ब्वॉज के लिए खेले.

पिछले सीजन में बार्सिलोना के इस फॉरवर्ड ने अपने करियर में पांचवीं बार कोपा डेल रे जीता. लेकिन ला लिगा (2016-17) में उनकी टीम रियल मैड्रिड के बाद दूसरे स्थान पर रही. जबकि चैंपियंस लीग में बार्सिलोना का सफर क्वार्टर फाइनल में ही खत्म हो गया था.

Advertisement

दरअसल, मेसी शादी से पहले ही दो बेटों के पिता बन चुके हैं. हमउम्र अंतोनेला रोकुजो को मेसी तब से जानते हैं, जब वह पांच साल के थे. 2008 से दोनों साथ हैं. उनके दो बेटे थियागो 4 साल का और माटेयो 21 महीने का है.

कोलंबिया की पॉपस्टार शकीरा ने कहा कि वह शादी में शामिल हो सकती है. वह मेसी के बार्सिलोना के साथी गेरार्ड पिक की पत्नी हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बार्सिलोना के लुई सुआरेज, नेमार, सेस्क फेब्रेगास और जावी हर्नांडिज भी शादी में पहुंचेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement