Advertisement

मौसम विभाग का अलर्ट, इन जगहों पर हो सकती है भारी बारिश

मौसम केंद्र भोपाल के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान इंदौर, भोपाल, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग में बारिश हुई है, जिससे तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है.

फाइल फोटो। फाइल फोटो।
रवीश पाल सिंह
  • ,
  • 16 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र ने राज्य के कई शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने रविवार (16 सितंबर) सुबह तक इंदौर, उज्जैन और शहडोल संभाग में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम केंद्र भोपाल के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान इंदौर, भोपाल, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग में बारिश हुई है, जिससे तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisement

बीते 24 घंटे के दौरान राज्य के खण्डवा में 62 मिलीमीटर, मण्डला 58 एमएम, रायसेन 33.8 एमएम, दमोह 29 एमएम, इंदौर 21.2 एमएम, धार 15.2 एमएम, रतलाम 13 एमएम,  खरगौन 10.5 एमएम, भोपाल (शहर) 3.4 एमएम, उज्जैन 3.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है. हालांकि अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान ने चिंता और बढ़ा दी है. 

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम केंद्र भोपाल के मुताबिक, अगले 24 घंटो के दौरान इंदौर संभाग के साथ-साथ उज्जैन और शहडोल संभाग में भारी बारिश की आशंका है. इसके अलवा इंदौर, उज्जैन और रीवा संभाग के अलावा सीहोर, रायसेन, विदिशा, बैतूल, होशंगाबाद, डिंडोरी और अनुपपुर जिले के अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इसके अलावा भोपाल, राजगढ़, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, उमरिया, शहडोल, टीकमगढ़, सागर और दमोह जिले के कुछ स्थानों में भी बारिश की संभावना है.

Advertisement

उमस से मिली राहत

बता दें कि सावन के महीने में भी प्रदेश को उम्मीद से कम बारिश मिली थी और उसके बाद निकली धूप के कारण लोगों का गर्मी और उमस से हाल बेहाल था. हालांकि भादो और उसके बाद श्राद्धपक्ष में लगातार हो रही बारिश के बाद गर्मी और उमस से परेशान मध्यप्रदेश के लोगों का काफी ज्यादा राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटो के बाद राज्य में बारिश की गतिविधि में कमी आने की भी संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement