Advertisement

Metro Rail Recruitment 2020: दो राज्यों में मेट्रो रेल के लिए भर्ती, 2.8 लाख तक सैलरी, जानें योग्यता व शर्तें

Metro Rail Recruitment 2020: दो राज्यों में मेट्रो रेल सेवा के लिए वैकेंसी निकली है. इसके तहत चयनित उम्मीदवारों को 2.8 लाख रुपये तक की सैलरी मिलेगी. आइए जानते हैं, इन वैकेंसी से जुड़ी योग्याएओं और शर्तों के बारे में.

Metro Rail Recruitment 2020 (सरकारी नौकरी) Metro Rail Recruitment 2020 (सरकारी नौकरी)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

Metro Recruitment 2020: महाराष्ट्र और गुजरात में मेट्रे रेल के लिए वैकेंसी निकाली है. महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन निगम लिमिटेड (Mumbai Metro Recruitment 2020) अलग-अलग पदों के लिए 215 वैकेंसी निकाली है. वहीं, गुजरात मेट्रो रेल ने भी अलग-अलग पदों के लिए 135 वैकेंसी के आवेदन मांगे हैं.

Mumbai Metro (MMMOCL) Recruitment 2020: महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन निगम लिमिटेड (MMMOCL) द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक मुंबई मेट्रो के लिए स्टेशन मैनेजर, चीफ ट्रैफिक कंट्रोलर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर और सुपरवाइजर के कुल 215 पदों पर भर्ती की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: शिक्षक, रेलवे, बैंक और पुलिस विभाग में हजारों की संख्या में निकली भर्ती

Mumbai Metro Recruitment 2020 के लिए योग्य उम्मीदवार 17 अप्रैल 2020 तक वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत अगर महिलाओं के लिए आरक्षित पदों के खाली रहने पर उसे पुरुष उम्मीदवारों को मौका मिलेगा. अर्थात महिलाओं की सीटें खाली रहती हैं तो उन पर पुरुषों की भर्ती की जाएगी.

कम पढ़े लिखे लोगों के लिए भी सरकारी नौकरियों की नहीं कमी, यहां निकली वैकेंसी

इस भर्ती के तहत निम्न पदों पर भर्ती की जानी है...

> स्टेशन मास्टर- 06 पद

> चीफ ट्रैफिक कंट्रोलर- 04 पद

> सीनियर सेक्शन इंजीनियर- 25 पद

> सेक्शन इंजीनियर- 113 पद

> सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिविल)- 04 पद

> सेक्शन इंजीनियर- 08 पद

> सीनियर सेक्शन इंजीनियर (ईएण्डएम)- 02 पद

Advertisement

> सेक्शन इंजीनियर (ईएण्डएम)- 05 पद

> सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएण्डटी)- 18 पद

> सेक्शन इंजीनियर (एसएण्डटी)- 29 पद

> सुपरवाइजर (कस्टमर रिलेशन)- 01 पद

मुंबई मेट्रो की भर्ती से जुड़े नोटिफिकेशन को देखने के लिए यहां क्लिक करें.

छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

GMRC Recruitment 2020: मुंबई मेट्रो के अलावा गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (GMRC) ने भी 135 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस वैकेंसी के लिए सीधी भर्ती की जाएंगी. लेकिन GMRC द्वारा जारी नोटिफिकेशन में इस बात को स्पष्ट कर दिया गया है कि यह भर्ती कंट्रैक्ट बेस पर होंगी.

इस भर्ती के लिए बीई या बीटेक की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 3 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.

Sarkari Naukri 2020 Updates:इन विभागों में बंपर वैकेंसी, जानें नौकरी से जुड़ी जानकारी

भर्ती के लिए आयु सीमा 28 से 55 वर्ष रखी गई है. चयनित उम्मीदवारों का वेतन 33,000 रुपये प्रति महीने से लेकर 2,80,000 रुपए प्रतिमाह तक होगा. सभी विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग वेतन राशि निर्धारित की गई है.

गुजरात मेट्रो भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

10वीं से लेकर ग्रेजुएट्स तक इन विभागों में नौकरी का शानदान मौका, यूं करें अप्लाई

Advertisement

Sarkari Naukri 2020 Updates:इन विभागों में बंपर वैकेंसी, जानें नौकरी से जुड़ी जानकारी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement