Advertisement

मैक्सिको में दुनिया का पहला डेंगू रोधी टीका लॉन्च

मैक्सि‍को में दुनिया का पहला मान्यताप्राप्त डेंगू रोधी टीका लॉन्च किया गया. इसे दो साल तक परीक्षण के करने के बाद ही बाजार में उतारा गया है.

दुनिया का पहला डेंगू रोधी टीका दुनिया का पहला डेंगू रोधी टीका
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

मैक्सिको ने दुनिया का पहला डेंगू रोधी टीका बाजार में उतारा है. यह टीका सामान्य डेंगू के खिलाफ 60.5 प्रतिशत और गंभीर लक्षणों वाले डेंगू के खिलाफ 93.2 प्रतिशत तक प्रभावी है. मैक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि यह दुनिया का पहला मान्यताप्राप्त डेंगू रोधी टीका है.

इसे दो साल तक मैक्सिकोवासियों सहित दुनियाभर के 40,000 से अधिक मरीजों पर परीक्षण के बाद मंजूरी दी गई है.

Advertisement

बयान के मुताबिक, 'इस टीके का इस्तेमाल कर डेंगू से पीड़ित 8,000 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती होने से बचाया जा सकता है. साथ ही सालाना 104 लोगों की जान बचाई जा सकती है. इसके अलावा प्रतिवर्ष चिकित्सा पर होने वाले 1.1 अरब रुपए (6.4 करोड़ डॉलर) के खर्च को भी बचाया जा सकता है.'

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, दुनिया की करीब 40 प्रतिशत आबादी को डेंगू होने का खतरा है.

मच्छर जनित वायरस से प्रतिवर्ष 128 से अधिक देशों के लगभग 40 करोड़ लोग संक्रमित होते हैं.

मैक्सिको में पिछले साल डेंगू के कुल 32,100 मामले दर्ज किए गए, जिनमें गंभीर लक्षणों वाले डेंगू के 8,668 मामले रहे. इसके इलाज पर देश में 3.2 अरब रुपए (18.7 करोड़ डॉलर) खर्च हुए.
इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement