Advertisement

MG Hector: इस वेरिएंट के लिए 7 महीने तक करना पड़ सकता है इंतजार

MG Hector को भारत में 27 जून को लॉन्च किया गया था. अब इसके लिए बुकिंग पीरियड 7 महीने तक पहुंच गया है.

MG Hector MG Hector
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

MG (मॉरिस गैरेजेज) मोटर इंडिया ने भारत में MG Hector को 27 जून को 12.18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. Tata Harrier, Mahindra XUV500 और Jeep Compass जैसे प्रतिद्वंदियों को ध्यान में रखकर बात करें तो कंपनी ने इस शुरुआती कीमत पर सबको चौंका दिया था. इसी दिन कंपनी ने ये भी जानकारी दी थी कि MG को नई Hector प्रीमियम SUV के लिए 10,000 से भी ज्यादा बुकिंग मिल गई है. आपको बता दें बुकिंग की शुरुआत 4 जून को की गई थी. अब जानकारी मिली है कि ये कार इतनी पॉपुलर हो गई है कि इसके लिए बुकिंग पीरियड 7 महीने तक पहुंच गया है.

Advertisement

MG Hector तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है. यहां पहला इंजन 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड पेट्रोल इंजन है. ये इंजन 143 PS का पावर और 250 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड DCT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा यहां 1.5-लीटर हाइब्रिड टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड पेट्रोल मोटर का भी ऑप्शन मिलता है. ये यूनिट 143 PS का पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करती है.

इसके अलावा इस प्रीमियम SUV के साथ 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल को भी दिया गया है. ये इंजन 170 PS का पावर और 350 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. हाइब्रिड और डीजल वेरिएंट्स के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.

कीमतें-

-- Hector Style Petrol MT - 12.18 लाख रुपये

-- Hector Style Diesel MT - 13.18 लाख रुपये

Advertisement

-- Hector Super Petrol MT - 12.98 लाख रुपये

-- Hector Super Petrol Hybrid MT - 13.58 लाख रुपये

-- Hector Super Diesel MT - 14.18 लाख रुपये

-- Hector Smart Petrol Hybrid MT - 14.68 लाख रुपये

-- Hector Smart Petrol DCT - 15.28 लाख रुपये

-- Hector Smart Diesel MT - 15.48 लाख रुपये

-- Hector Sharp Petrol Hybrid MT - 15.88 लाख रुपये

-- Hector Sharp Petrol DCT - 16.78 लाख रुपये

-- Hector Sharp Diesel MT - 16.88 लाख रुपये

MG Hector का Sharp पेट्रोल DCT वेरिएंट सबसे ज्यादा डिमांड में है. ऑटोकारइंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में इसके लिए 7 महीने का वेटिंग पीरियड है और दूसरी जगहों पर इसके लिए वेटिंग पीरियड 6 महीने तक पहुंच गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement