निर्भया कांड: जुवेनाइल से बॉन्ड भरवा सकती है सरकार

केंद्रीय मंत्रालय जुवेनाइल से कानूनी बॉन्ड भरवाने पर विचार कर रहा है. कानूनी तौर पर उसे सुधार गृह के अंदर रखना संभव नहीं है. गैंगरेप पीड़िता के मां-बाप ने जुवेनाइल दोषी को छह दोषियों में सबसे ज्यादा क्रूर बताते हुए उसका चेहरा सार्वजनिक करने की मांग की थी.

Advertisement
केंद्रीय गृहमंत्रालय कर रहा है विचार केंद्रीय गृहमंत्रालय कर रहा है विचार

मुकेश कुमार / BHASHA

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

दिल्ली के चर्चित निर्भया कांड के जुवेनाइल की रिहाई पर पीड़िता के मां-बाप की चिंताओं के बीच गृह मंत्रालय उससे अच्छे व्यवहार के बारे में कानूनी बॉन्ड पर साइन कराने पर विचार कर रहा है. यह उसकी रिहाई के बाद शांति बनाए रखने में सुरक्षा का काम करेगा.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय इस बाबत विकल्प पर विचार कर रहा है. क्योंकि कानूनी तौर पर उसे जेल या सुधार गृह के अंदर रखना संभव नहीं है. पीड़िता के मां-बाप ने जुवेनाइल को सबसे ज्यादा क्रूर बताते हुए उसका चेहरा सार्वजनिक करने की मांग की थी.

बताते चलें कि निर्भया कांड के समय जुवेनाइल की उम्र 18 साल से कम थी. किशोर न्याय अधिनियम के तहत उसके खिलाफ मामला चलाया गया. उसे तीन साल तक किसी बाल सुधार गृह में रहने का आदेश सुनाया गया. वह इसी महीने रिहा होने वाला है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement