Advertisement

बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की बढ़ी सुरक्षा, अब इतने कमांडो होंगे तैनात

खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद जेपी नड्डा की सुरक्षा बढ़ाई गई है. अब सीआरपीएफ के करीब दो दर्जन कमांडो बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा करेंगे. 

अब CRPF के कमांडो करेंगे जेपी नड्डा की सुरक्षा (फाइल फोटो-ANI) अब CRPF के कमांडो करेंगे जेपी नड्डा की सुरक्षा (फाइल फोटो-ANI)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST

  • खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद जेपी नड्डा की सुरक्षा बढ़ाई गई
  • खतरों को देखते हुए वीवीआईपी लोगों को यह सुरक्षा दी जाती है

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने जेपी नड्डा को अब Z कैटेगरी की सुरक्षा दी है. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद जेपी नड्डा की सुरक्षा बढ़ाई गई है. अब सीआरपीएफ के करीब दो दर्जन कमांडो बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष की सुरक्षा करेंगे.

Advertisement

खुफिया ब्यूरो की ओर से सुरक्षा संबंधी खतरों को देखते हुए देश के वीवीआईपी और अन्य क्षेत्रों के लोगों को यह सुरक्षा दी जाती है. भारत में 4 तरह की सुरक्षा कैटेगरी है जिसमें X, Y, Z और Z प्लस सुरक्षा कैटेगरी होती है और इसमें Z प्लस कैटेगरी सबसे बड़ी कैटेगरी होती है. इन लोगों की सुरक्षा पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च हो जाते हैं.

क्या होती है जेड सुरक्षा?

Z कैटेगरी स्तर की सुरक्षा में 22 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं जिसमें नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के 4 या 5 कमांडर भी होते हैं. अतिरिक्त सुरक्षा दिल्ली पुलिस या सीआरपीएफ की ओर से मुहैया कराई जाती है. सुरक्षा में एक एस्कॉर्ट कार भी शामिल होती है. कमांडो मशीनगन और आधुनिक संचार के साधनों से लैस रहते हैं. इसके अलावा इन्हें मार्शल ऑर्ट से प्रशिक्षित किया जाता है. इनके पास बगैर हथियार के लड़ने का भी अनुभव होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement