Advertisement

Mi A3 के लिए जारी हुआ टीजर, जल्द हो सकती है भारत में लॉन्चिंग

Xiaomi के एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Mi A3 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. यहां जानें विस्तार से.

Mi A3 Mi A3
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

Xiaomi के नेक्स्ट-जनरेशन एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Mi A3 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. शाओमी इंडिया के डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने सोमवार को एक टीजर वीडियो रिलीज किया है, जिससे पता चल रहा है कि इसे भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है. जारी किया गया वीडियो 1 मिनट 23 सेकेंड्स का है. इस वीडियो में फोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन नए शाओमी की झलक जरूर दिखाई गई है.

Advertisement

शाओमी का ये नया Mi A3 पिछले साल अगस्त में भारत में लॉन्च हुए Mi A2 का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा. ये स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड पर चलता है और शाओमी के पोर्टफोलियो का एकमात्र स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड वन के साथ आता है. Mi A3 को हाल ही में स्पेन में लॉन्च किया गया है.

Xiaomi इंडिया के ट्विटर अकाउंट से एक टीजर वीडियो जारी किया गया है, जिसमें मनु कुमार जैन Mi फैन्स को भारत में Mi A3 की लॉन्चिंग की तारीख को प्रेडिक्ट करने के लिए कह रहे हैं. साथ ही मनु जैन ने इस स्मार्टफोन की झलक भी दिखाई है, जहां इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ग्रेडिएंट फिनिशिंग देखी जा सकती है.

भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत के संदर्भ में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां कीमत स्पेन में इस स्मार्टफोन के लिए रखी गई कीमत के आसपास हो सकती है. आपको बता दें पिछले महीने शाओमी ने Mi A3 को स्पेन में लॉन्च किया है. वहां इसकी कीमत 64GB वेरिएंट के लिए EUR 249 (लगभग 19,900 रुपये) और 128GB वेरिएंट के लिए EUR 279 (लगभग 22,200 रुपये) रखी गई है.

Advertisement

Xiaomi Mi A3 के स्पेसिफिकेशन्स:

इस डिवाइस में 6.1-इंच HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ स्टॉक एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. इसके डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच मौजूद है और इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन 6GB रैम और 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया है.

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए Mi A3 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इस सेटअप में 48MP+8MP+2MP के कैमरे दिए गए हैं. इसकी बैटरी 4,030mAh की है और इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement