Advertisement

Xiaomi का नया Mi Band 3 भारत में लॉन्च, कीमत 1,999 रुपये

शाओमी ने भारत में अपने नए फिटनेस ट्रैकर को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 20 दिनों तक चलती है.

Mi Band 3 Mi Band 3
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

शाओमी ने भारत में अपने Mi Band 3 फिटनेस ट्रैकर को भारत में लॉन्च कर दिया है. पुराने Mi Band 2 की तुलना में इस नए बैंड में ज्यादा बड़ी स्क्रीन और वाटर रेसिस्टेंस क्षमता दी गई है.

Xiaomi Mi Band 3 की कीमत भारत में 1,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे अमेजन इंडिया और शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट से 28 सितंबर से दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. जल्द ही इसे ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement

Mi Band 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

इस फिटनेस ट्रैकर में 128x80 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 0.78-इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही डिस्प्ले पर मौजूद टच बटन से यूजर्स नेविगेट भी कर सकते हैं. साथ ही नए कॉलर ID फीचर की मदद से यूजर्स ये देख सकते हैं कि उन्हें कौन कॉल कर रहा है. साथ ही इस कॉल को म्यूट और डिस्कनेक्ट भी किया जा सकता है.

इस बैंड में 110mAh Li-ion पॉलीमर बैटरी दी गई है जो पुराने मॉडल की तुलना में 60 प्रतिशत तक ज्यादा बड़ी है. ये 4.2 BLE कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और ये 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंस के लिए सर्टिफाइड है. इनके स्ट्रैप्स को बदला जा सकता है. यहां ऑरेंज, ब्लैक और ब्लू कलर के ऑप्शन ग्राहकों को मिलेंगे.

Mi Band 3 के फीचर्स की बात करें तो ये स्टेप्स को काउंट कर सकता है, हार्ट रेट ट्रैक करता है, कैलोरी काउंट करता है, डिस्टेंस काउंट करता है और टाइम और डेट को डिस्प्ले करता है. ये ऐप मैसेजेस, टेक्स्ट और कॉल्स का रियल टाइम नोटिफिकेशन भी प्रोवाइड करता है. ये बैंड आपकी नींद का भी ख्याल रखता है. इसके अलावा इस बैंड में स्टॉपवॉच, अलार्म और फाइंड योर फोन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement