
शाओमी ने आज भारत में अपने Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. साथ ही कंपनी ने नए Mi नेकबैंड ब्लूटूथ ईयरफोन को भी लॉन्च किया है. कंपनी ने K20 की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये और K20 Pro की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये रखी है. वहीं नए नेकबैंड ब्लूटूथ ईयरफोन की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 1,599 रुपये रखी है. जोकि नेकबैंड पैटर्न वाले ब्लूटूथ ईयरफोन के हिसाब से एक बेहतर कीमत है.
Mi Neckband Bluetooth Earphone की खूबियों की बात करें तो कंपनी ने इसमें यूनिक और स्टाइलिश माइक्रो-आर्क कॉलर डिजाइन दिया है. जोकि कंपनी के दावे के मुताबिक काफी ड्यूरेबल है और स्किन फ्रेंडली है. कंपनी ने बताया है कि इसे सॉफ्ट और स्किन फ्रेंडली रबर मटेरियल से तैयार किया गया है. साथ ही ये मटेरियल मजबूत होने के साथ ही फ्लेक्सिबल भी है.
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ 5.0 वर्जन का उपयोग किया है. इसकी रेंज 10m की होगी. शाओमी ने इस ब्लूटूथ हेडफोन में 120mAh की बैटरी दी है. इसे पूरी तरह से चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगेगा और एक बार फुल चार्ज होने के बाद इसे 8 घंटों (80% वॉल्यूम) तक चालाया जा सकेगा. इसमें ब्लूटूथ प्रोटोकॉल- HFP, A2DP, HSP और AVRCP का सपोर्ट मौजूद है.
इस नए नेकबैंड वायरलेस ईयरफोन में इन-बिल्ट माइक भी दिया गया है और यहां गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मौजूद है. इस ईयरफोन के जरिए ट्राई-बैंड इक्विलाइजेशन के साथ डायनैमिक बेस आउटपुट मिलेगा.
साथ ही आपको बता दें Redmi K20 और Redmi K20 Pro स्मार्टफोन्स की भारत में लॉन्चिंग का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. Redmi K20 को स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर और K20 Pro को स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही दोनों में 4000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है.