Advertisement

Xiaomi के नए Mi Note 10-Note 10 Pro जल्द हो सकते हैं लॉन्च

Xiaomi ने लंबे समय से अपने Mi Note लाइनअप को अपग्रेड नहीं किया है. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि चीनी स्मार्टफोन कंपनी दो नए मॉडल्स लाने की तैयारी में है.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

  • जल्द लॉन्च हो सकते हैं Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro
  • इन दोनों स्मार्टफोन्स को शुरुआती सर्टिफिकेशन के दौरान देखा गया है

Xiaomi ने लंबे समय से अपने Mi Note लाइनअप को अपग्रेड नहीं किया है. हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि चीनी स्मार्टफोन कंपनी दो नए मॉडल्स लाने की तैयारी में है. इन्हें जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. ये मॉडल्स Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro होंगे.

Advertisement

फिलहाल शाओमी की ओर से इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. लेकिन कथित तौर पर Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro के शुरुआती सर्टिफिकेशन के लिए थाईलैंड के नेशनल ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलीकम्यूनिकेशन कमीशन (NBTC) और ईस्टर्न इकोनॉमिक कॉरिडोर (EEC) पहुंचने की जानकारी मिली है. इसी तरह रिपोर्ट्स के मुताबिक Mi Note 10 को सिंगापुर के इंफोकॉम मीडिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (IMDA) में भी स्पॉट किया गया है.

थाईलैंड के कथित NBTC और EEC लिस्टिंग में Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि टिप्सटर सुधांशु अंबोरे ने एक ट्वीट में शनिवार को बताया कि Mi Note 10 का मॉडल नंबर M1910F4G और Mi Note 10 Pro का मॉडल नंबर M1910F4S होगा.

टिप्सटर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से ये भी पता चलता है कि दोनों नए शाओमी फोन्स को NBTC और EEC से सर्टिफिकेशन मिल गया है. ऐसे में निकट भविष्य में इनकी लॉन्चिंग हो सकती है. वहीं ट्विटर पर आइस यूनिवर्स नाम से मौजूद एक दूसरे टिप्सटर ने दावा किया है कि Mi Note 10 को अक्टूबर के अंत तक लॉन्च किया जाएगा.  

Advertisement

कयास लगाए जा रहे हैं कि Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro दोनों में ही क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर मिलेगा और ये 120Hz डिस्प्ले के साथ आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबित इन दोनों में 50x जूम सपोर्ट भी दिया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement