Advertisement

अब Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया ये डिवाइस, कीमत 349 रुपये

शाओमी ने भारत में Mi वाटर TDS टेस्टर को लॉन्च किया है और कंपनी ने इसकी कीमत 349 रुपये रखी है.

Mi Water TDS Tester Mi Water TDS Tester
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

शाओमी ने भारत में Mi वाटर TDS टेस्टर को लॉन्च कर दिया है. इसे क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर उतारा गया है. इसमें एक कोराजन रेजिस्टेंट सेंसर दिया गया है, जो सेकेंड्स में ही 0-9990PPM तक TDS लेवल्स को डिटेक्ट कर सकता है. Mi वाटर TDS टेस्टर में IPX6 रेटिंग और एक LCD डिस्प्ले दिया गया है. क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म आज से ही इस इस डिवाइस को 349 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.  

Advertisement

शाओमी का ये नया डिवाइस पानी में मौजूद TDS यानी टोटल डिजॉल्व्ड सॉलिड्स की मात्रा को बताएगा. अगर आपका पानी आपकी सेहत के लिए खराब है तो आप इस डिवाइस के जरिए TDS लेवल को LCD डिस्प्ले पर देख पाएंगे. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, TDS लेवल 300 से कम होना एक्सिलेंट की कैटेगरी में आता है. इसी तरह 300 से 600 गुड, 600 से 900 फेयर, 900 से 1,200 पुअर और 1,200 से ज्यादा का लेवल अनअक्सेप्टेबल की कैटेगरी में आता है.

Mi वाटर TDS टेस्टर में IPX6 को वाटरप्रूफ डिजाइन वाला बनाया गया है. इसकी डिजाइनिंग ऐसी है कि ये रस्ट और कोराजन को रेसिस्ट करेगा और ये 0-80 डिग्री सेल्सियस पर काम भी कर सकेगा. इस वाटर TDS टेस्टर LR44 बैटरी दी गई है, जिसे आसानी से रिप्लेस किया जा सकता है. इसमें एनर्जी सेविंग चिपसेट दिया गया है, जो दो मिनट की इनैक्टिविटी के बाद ऑटोमैटिकली स्विच ऑफ हो जाएगा.

Advertisement

इसके अलावा आपको बता दें भारत में शाओमी का सफर 5 साल का हो चुका है. इस मौके पर कंपनी ने Mi Turns 5 सेल का आयोजन किया है. यहां कंपनी पहले दो दिनों में कई प्रोडक्ट्स की सेल 5 रुपये में कर रही है. साथ ही कंपनी अपने ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट भी दे रही है. सारे डील्स और डिस्काउंट्स को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement