Advertisement

जावेद मियांदाद ने किया पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक का समर्थन

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने दबाव का सामना कर रहे राष्ट्रीय टीम के कप्तान मिसबाह उल हक का समर्थन किया है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में खुद को आराम देने का फैसला किया था.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद
aajtak.in
  • कराची,
  • 14 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने दबाव का सामना कर रहे राष्ट्रीय टीम के कप्तान मिसबाह उल हक का समर्थन किया है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में खुद को आराम देने का फैसला किया था.

मियांदाद ने कहा, ‘किसी ने भी यह महसूस नहीं किया मिसबाह रन नहीं बना रहा था यही श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के खराब प्रदर्शन की मुख्य वजह है. अब उसके आलोचकों और इन विशेषज्ञों को मैदान में कप्तान और बल्लेबाज के रूप में उसकी उपयोगिता समझने की जरूरत है. तीन बार राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच रहे मियांदाद ने कहा कि जो यह तस्वीर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि मिसबाह टीम के लिए समस्या है वे टीम की कोई मदद नहीं कर रहे.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे बताइए कि श्रीलंका दौरे के बाद टीम में क्या बदल गया है. एक मिसबाह फार्म में नहीं है लेकिन बाकी खिलाड़ी वही चीज कर रहे हैं जो पहले कर रहे थे. वह एक मैच में रन बना रहे हैं और तीन में विफल हो रहे हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement