Advertisement

जिस शख्सियत की तस्वीर आइंस्टीन की टेबल पर रहती थी...

दुनिया को बिजली और बैटरी का उपहार देने वाली शख्सियत का नाम माइकल फैराडे था. फैराडे का निधन साल 1887 में 25 अगस्त के रोज ही हुआ था.

Michael Faraday Michael Faraday
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

हमारी दुनिया के अव्वल साइंटिस्ट के तौर पर आइंस्टीन और न्यूटन को जाना जाता है, लेकिन आइंस्टीन जैसे साइंटिस्ट जिस शख्सियत की तस्वीर अपने टेबल पर रखकर प्रेरणा लेते थे. उस साइंटिस्ट का नाम माइकल फैराडे था. फैराडे का निधन साल 1887 में 25 अगस्त के रोज ही हुआ था.

1. दुनिया को बिजली से बैटरी तक देने का श्रेय माइकल फैराडे को जाता है.

Advertisement

2. फैराडे ने पहला ट्रांसफॉर्मर और पहला इलेक्ट्रिक जनरेटर बनाया.

3. इलेक्ट्रोड, कैथोड और लियोन जैसे शब्द देने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है.

4. इलेक्ट्रिक क्षमता की यूनिट फैराड उन्हीं के नाम पर है.

5. उन्होंने 13 साल की उम्र में स्कूल की पढ़ाई छोड़कर काम करना शुरू कर दिया था.

6. वे हमेशा कुछ नये की कोशिश में लगे रहते थे, वे कहते थे कि किसे पता कि क्या हो जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement