Advertisement

बेटी का खुलासा, माइकल जैक्सन कहते थे वो लोग मुझे मार डालेंगे

पेरिस जैक्सन ने इंटरव्यू में कहा कि उनके पिता की मौत का मामला इतना सीधा नहीं है. वो अक्सर कहा करते थे कि उनके पीछे कुछ लोग हैं. वो ये भी कहा करते थे कि ये लोग उन्हें एक दिन मार डालेंगे.

माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस जैक्सन माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस जैक्सन
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

पॉप स्टार माइकल जैक्सन की बेटी पेरिस जैक्सन ने दावा किया है कि उनके पिता की मौत स्वाभाविक नहीं थी बल्कि गहरी साजिश का नतीजा थी. पेरिस ने ये बात पत्रिका रोलिंग स्टोन को दिए एक इंटरव्यू में कही. गौरतलब है कि माइकल जैक्सन की मौत 2009 में हुई थी और इसकी वजह पेनकिलर दवाओं का ओवरडोज बताया गया है.

पेरिस जैक्सन ने इंटरव्यू में कहा कि उनके पिता की मौत का मामला इतना सीधा नहीं है. वो अक्सर कहा करते थे कि उनके पीछे कुछ लोग हैं. वो ये भी कहा करते थे कि ये लोग उन्हें एक दिन मार डालेंगे.

Advertisement

जब पेरिस से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने पिता की मौत के पीछे हत्या की साजिश की आशंका है तो उन्होंने हां में जवाब दिया और कहा कि सारी चीजें इसी ओर इशारा करती हैं. ये साजिश की कहानी की तरह है लेकिन परिवार के लोग और फैंस इसे जानते हैं.

पेरिस का किसी भी मीडिया समूह को दिया गया इतना गहराई से ये पहला इंटरव्यू है जिसमें उन्होंने न सिर्फ अपने पिता के दर्द के बारे में सनसनीखेज खुलासे किए बल्कि अपने नशे की लत और डिप्रेशन के दिनों के बारे में भी खुलकर बात की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement