माइकल जैकसन की बहन 50 साल की उम्र में हुईं प्रेग्नेंट, जानें कैसा है उनका अनुभव...
50 साल की उम्र में कोई महिला अगर प्रेग्नेंट होगी तो उसे कैसा महसूस होगा. जी, माइकल जैकसन की बहन जेनेट ने बताया है कि उम्र के 5वें दशक में वह गर्भवती हैं. जानें उनका अनुभव...
अमेरिका गायिका जेनेट जैकसन ने बता दिया है कि वे गर्भवती हैं. जेनेट ने 'पीपल' मैग्जीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट कराया है, जिसमें वे बेबी बंप के साथ दिखाई दे रही हैं.इसी के साथ उन तमाम कयासों पर विराम लग गया है जो उनके प्रेग्नेंट होने पर लगाए जा रहे थे.
दरअसल, 50 साल की हो चुकी गायिका जेनेट के प्रेग्नेंट होने की खबरें 6 महीने पहले से ही आ रही थीं लेकिन जेनेट ने कभी इसकी पुष्टि नहीं की थी.
अब जेनेट के इस नए फोटोशूट से सब कुछ साफ हो गया है. इसके लिए जेनेट ने सफेद ड्रेस पहनी थी और वे बेबी बंप के साथ नजर आईं. जेनेट के एक करीबी ने बताया, 'जेनेट बहुत खुश और उत्साहित हैं. वे इस बात का इंतजार कर रही हैं जब बच्चा उनके घर आएगा .'
जेम्स ने 2012 में विसेम अल माना से शादी की थी. अब वे और माना, बच्चे का नाम तलाश रहे हैं.
कितनी नॉर्मल है उनकी लेट एज प्रेग्नेंसी- दूसरी महिलाओं की तरह जेनेट को भी मॉर्निंग सिकनेस की प्रॉब्लम हो रही थी. वह पूरा रेस्ट ले रही हैं और घर से कम ही बाहर आती-जाती हैं. हालांकि डॉक्टरों ने जेनेट को पहले ही बता दिया था कि देर से कंसीव करने पर उनके सामने दिक्कतें ज्यादा हो सकती हैं लेकिन वे ये देखकर हैरान हैं कि जेनेट पूरी तरह स्वस्थ हैं. वह किसी भी तरह का स्ट्रेस नहीं ले रहीं और जहां तक हो सके, अपना काम भी कर रही हैं. ताकि डिलीवरी के समय उनको ज्यादा समस्या न हो. उनको फैमिली का भी पूरा सपोर्ट मिल रहा है. जैसे कि उनके बड़े भाई जरमेन ने कहा कि जेनेट अपने बच्चों को ज्यादा ढील नहीं देगी. लेकिन जब भी उसे बच्चों के डायपर बदलने में मदद चाहिए होगी, वह उसके साथ रहेंगे.