
माइकल जैक्सन की बहन और मशहूर सिंगर जेनेट जैक्सन 50 साल की उम्र में मां बन गई हैं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है.
एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि कर दी गई है. बयान में कहा गया है, 'जेनेट और उनके पति वसीम अल मना दोनों ही इस न्यूज से बेहद खुश हैं. मां और बेटे दोनों स्वस्थ है. बेटे का नाम ऐस्सा अल मना रखा गया है.'
बता दें कि पिछले साल अप्रैल में जेनेट की प्रेग्नेंसी का उस समय पता चला था जब उन्होंने अपना 'अनब्रेकेबल टूर' को रद्द कर दिया था. बाद में जेनेट को अपने पति के साथ लंदन में बेबी-शॉपिंग करते हुए देखा गया था.
जेनेट और वसीम की शादी 2012 में हुई थी. जेनेट की ये तीसरी शादी है.