Advertisement

स्कीइंग के दौरान माइकल शूमाकर के सिर पर लगी चोट, हॉस्पिटल में भर्ती

सात बार के फार्मूला वन चैंपियन जर्मन ड्राइवर माइकल शूमाकर को स्कीइंग के दौरान गंभीर चोटें आईं. चोटिल होने के बाद शूमाकर को फ्रांस के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 44 वर्षीय शूमाकर को हेलिकॉप्टर से हॉस्पिटल से लाया गया.

माइकल शूमाकर माइकल शूमाकर
aajtak.in
  • लंदन,
  • 29 दिसंबर 2013,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

सात बार के फार्मूला वन चैंपियन जर्मन ड्राइवर माइकल शूमाकर को स्कीइंग के दौरान गंभीर चोटें आईं. चोटिल होने के बाद शूमाकर को फ्रांस के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 44 वर्षीय शूमाकर को हेलिकॉप्टर से हॉस्पिटल से लाया गया.

मेरीबेल रेजार्ट के निदेशक क्रिस्टोफर लेकोम ने कहा, 'शूमाकर दुर्घटना के बाद शॉक में थे लेकिन बेहोश नहीं हुए थे. उनके सिर में चोट लगी है. उनका सिर एक पत्थर के टकराया था लेकिन उन्होंने हेलमेट पहन रखी थी.'

Advertisement

पुलिस इसकी जांच कर रही है कि माइकल शूमाकर कैसे गिरे. ये अभी तक पता नहीं चल सका है कि ये हादसा ढलान पर हुआ या ढलान के बाहर. शूमाकर को एफ-1 सर्किट के महानतम ड्राइवर्स में से एक माना जाता है. उन्होंने 2000 से 2004 के बीच फेरारी टीम के लिए पांच खिताब जीते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement