Advertisement

भारत में रेस करेंगे शूमाकर के बेटे, MRF के फाइनल राउंड में मिक शूमाकर

14 रेस वाली चैंपियनशिप में इस समय दो बार के एफ-1 चैंपियन एमर्सन फिटीपाल्डी के पौत्र पीट्रो फिटीपाल्डी शीर्ष पर चल रहे हैं.

मिक शूूमाकर मिक शूूमाकर
लव रघुवंशी
  • चेन्नई,
  • 28 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

सात बार के फॉर्मूला-1 चैंपियन माइकल शूमाकर के बेटे मिक शूमाकर पहली बार भारत में रेस करते नजर आएंगे. इस सप्ताह के अंत में मद्रास मोटर रेस ट्रैक (एमएमआरटी) पर होने वाले एमआरएफ चैलेंज के फाइनल राउंड में 16 वर्षीय मिक शूमाकर पदार्पण करेंगे. इससे पहले एफआईए द्वारा आयोजित रेस के तीन राउंड अबु धाबी, बहरीन और दुबई में खेले गए.

Advertisement

14 रेस वाली चैंपियनशिप में इस समय दो बार के एफ-1 चैंपियन एमर्सन फिटीपाल्डी के पौत्र पीट्रो फिटीपाल्डी शीर्ष पर चल रहे हैं. चैंपियनशिप विजेता को 64 लाख रुपये की इनामी राशि प्रदान की जाएगी. मिक शूमाकर के लिए यूरोप के बाहर यह पहली रेस होगी. मिक के अलावा अग्रणी एफ-1 डिजाइनल आद्रियान न्यूई के बेटे हैरिसन न्यूई और एफ-1 टीम फेरारी के लिए रेस कर चुके ज्यां एलेसी के बेटे गुइलियानो एलेसी भी भारत में रेस करते नजर आएंगे.

शूमाकर की हालत गंभीर
फ्रांस की आल्प्स पहाड़ियों में स्कीइंग के दौरान दिसंबर, 2013 में गंभीर रूप से जख्मी हुए माइकल शूमाकर की हालत अभी भी गंभीर है. रेस में तरुण रेड्डी भारत का नेतृत्व करेंगे. तरुण इस सीजन में सिर्फ एक बार पोडियम हासिल कर सके हैं. तरुण के अलावा लौरा टिलेट, डायलन यंग और महिला ड्राइवर तातियाना काल्डेरोन भी इस रेस से ट्रैक पर वापसी करेंगी. एमआरएफ टायर्स के प्रबंध निदेशक अरुण मेमन ने बुधवार को कहा, 'घरेलू दर्शकों के सामने रेस करना हमेशा से हमारे लिए विशेष रहा है. सभी चालकों निश्चित तौर पर यहां रेस का मजा आएगा और यह खिताबी रेस के लिए आदर्श आयोजन स्थल है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement