Advertisement

Micromax ने लॉन्च किया Canvas 1, कीमत 6,999 रुपये

Micromax ने सोमवार को अपने कैनवास सीरीज को विस्तार देते हुए नए बजट स्मार्टफोन Canvas 1 को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Micromax Canvas 1 Micromax Canvas 1
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

Micromax ने सोमवार को अपने कैनवास सीरीज को विस्तार देते हुए नए बजट स्मार्टफोन Canvas 1 को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. ग्राहकों की पसंद के हिसाब से इसे मैट ब्लैक और क्रोम ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ हार्ड के लिए 1 साल का वारंटी भी दी है.

Advertisement

डुअल सिम वाला 4G-VoLTE वाला Micromax Canvas 1 आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड नूगट पर चलता है. इसमें 5-इंच का HD (720x1280) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड-कोर MediaTek MT6737 प्रोसेसर दिया गया है. इसका इंटरनल स्टोरेज 16GB का है जिसे कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB 2.0 मौजूद है. इसकी बैटरी 2500mAh की  है और इसका वजन 150 ग्राम के आसपास है. Canvas 1 पहला स्मार्टफोन है जिसमें हार्डवेयर खराबी पर 100 दिन के रिप्लेसमेंट का वादा किया गया है.

इसमें OTG सपोर्ट है जिससे कीबोर्ड, माउस, गेम कंट्रोलर से आसानी से फोटो को इंपोर्ट किया जा सकता है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement