Advertisement

माइक्रोमैक्स का कैनवस एक्सप्रेसः सस्ता डुअल सिम स्मार्टफोन

देसी कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक नया और सस्ता स्मार्टफोन पेश किया है, जिसका स्क्रीन 4.5 इंच का है. यह एंड्रॉयड फोन है और किटकैट पर आधारित है.

माइक्रोमैक्स का कैनवस एक्सप्रेस माइक्रोमैक्स का कैनवस एक्सप्रेस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

देसी कंपनी माइक्रोमैक्स ने एक नया और सस्ता स्मार्टफोन पेश किया है, जिसका स्क्रीन 4.5 इंच का है. यह एंड्रॉयड फोन है और किटकैट पर आधारित है. इसका प्रोसेसर 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर है. यह फोन फ्लिपकार्ट पर 6,999 रुपये में उपलब्ध है और इसके साथ कई उपहार भी हैं.

यह डुअल सिम फोन है और इसमें 3जी कनेक्टिविटी भी है. इसका रियर कैमरा 5 एमपी का है, जिसमें एलईडी फ्लैश है. इसका फ्रंट कैमरा 0.3 एमपी का है. इसमें बुक माई शो, क्लीन मास्टर, हाइक, एमएडी, याटा और कई अन्य ऐप्प भी हैं.

Advertisement

कैनवस Xpress की खास बातें
* स्क्रीन-4.5 इंच (854x480 पिक्सल) टचस्क्रीन आईपीएस डिस्पले
* प्रोसेसर-1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर
* रैम- 1जीबी, माइक्रो एसडी
* सिम-डुअल सिम
* कैमरा-5 एमपी रियर, एलईडी फ्लैश के साथ
* ऑडियो-3.5 ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* अन्य फीचर-3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस * बैटरी-1950 एमएएच
* रंग-इलेक्ट्रिक ब्लू, क्लासी सिल्वर
* कीमत-6,999 रुपये

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement