Advertisement

Micromax और Eros Now ने भारत में लॉन्च किया Canvas Plex Tab, जानें खूबियां

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स ने मंगलवार को ' Canvas Plex TaB' लॉन्च किया. माइक्रोमैक्स ने इसे इरोज इंटरनेशनल के डिजिटल प्लेटफॉर्म इरोज नाउ के साथ साझेदारी में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत भारत में 12,999 रुपये रखी है.

Canvas Plex Tab Canvas Plex Tab
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स ने मंगलवार को ' Canvas Plex TaB' लॉन्च किया. माइक्रोमैक्स ने इसे इरोज इंटरनेशनल के डिजिटल प्लेटफॉर्म इरोज नाउ के साथ साझेदारी में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत भारत में 12,999 रुपये रखी है.

'कैनवस प्लेक्स टैब' में 8 इंच के HD डिस्प्ले के साथ 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. साथ ही इसमें बेहतर वीडियो और गेमिंग अनुभव के लिए DTS साउंड भी दिया गया है. कंपनी ने इरोज नाउ के साथ भागीदारी में एक साल के लिए अनलिमिटेड मूवी कंटेट, म्यूजिक और इंटरटेनमेंट शो मुफ्त दे रही है.

Advertisement

माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स लिमिटेड के सह-संस्थापक विकास जैन ने एक बयान में कहा, 'कैनवस प्लेक्स' ग्राहकों को विभिन्न सामग्री और भागीदारी के कारण समग्र मनोरंजन मुहैया कराता है.' इस डिवाइस में इरोज नाउ की लाइब्रेरी प्रीलोडेड है, जिसमें बॉलीवुड फिल्में, क्षेत्रीय फिल्में के अलावा म्यूजिक वीडियोज और टीवी शोज भी शामिल हैं. ग्राहक इस टैबलेट को 1 सितंबर से सभी लीडिंग रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे.

कुछ दिन पहले स्वदेशी हैंडसेट मेकर माइक्रोमैक्स ने Canvas Infinity स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसकी कीमत 9,999 रुपये है और इसे सिर्फ अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और 1 सितंबर को दोपहर 12 बजे पहली सेल की शुरुआत होगी. हालांकि इस फोन को बाद में ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकता है.

इस स्मार्टफोन के साथ ही माइक्रोमैक्स ने बिना बेजल स्क्रीन वाले डिवाइस लाने का रास्ता भी साफ किया है. क्योंकि इसका बेजल रेश्यो 18:9 है. आपको बता दें कि इससे पहले सैमसंग और एलजी जैसी बड़ी कंपनियों ने कम बेजल वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. लेकिन इनकी कीमतें माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन्स से चार गुना ज्यादा हैं. इसलिए माइक्रोमैक्स के इस कदम को आक्रामक माना जा सकता है.

Advertisement

फुल मेटल बॉडी वाले Canvas Infinity में 5.7 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है . इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वॉड कोर प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है. यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement