Advertisement

स्मार्ट कैमरे वाला स्मार्ट फोन. माइक्रोमैक्स का कैनवस नाइट A350

पब्लिक को कम दाम में स्मार्ट फोन का भरपूर मजा देने वाली देसी मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स अब लेकर आई है ऑक्टा कोर स्मार्ट फोन. इसका नाम है कैनवस नाइट A350. इस फोन की कीमत रखी गई है 19,999 रुपये. फोन की पूरी बॉडी एल्युमिनियम की बनी है और देखने में यह काफी मजबूत है.

स्मार्ट कैमरे वाला स्मार्ट फोन. बोलो चीज, फिर मुस्कुराओ और बोलो चीयर्स, फोटो क्लिक स्मार्ट कैमरे वाला स्मार्ट फोन. बोलो चीज, फिर मुस्कुराओ और बोलो चीयर्स, फोटो क्लिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2014,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

पब्लिक को कम दाम में स्मार्ट फोन का भरपूर मजा देने वाली देसी मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स अब लेकर आई है ऑक्टा कोर स्मार्ट फोन. इसका नाम है कैनवस नाइट A350. इस फोन की कीमत रखी गई है 19,999 रुपये. फोन की पूरी बॉडी एल्युमिनियम की बनी है और देखने में यह काफी मजबूत है.

क्या हैं नाइट के खास फीचर्स
- 4.2.2 एंड्रॉयड जेलीबैन प्रोसेसर
- जल्द किटकैट अपडेट की संभावना
- 2 गीगा हर्ट्ज का ऑक्टा कोर MT6592T प्रोसेसर
- 2 GB की रैम
- 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
- 12.7 सेंटीमीटर (5 इंच) का शार्प फाइन एचडी डिस्प्ले
- यामहा का एंप्लीफायर
- 2350 mAh की बैटरी
- 3 कलर्स, गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट

Advertisement


कैमरा कमाल का है

- 16 एमपी का रियर कैमरा
- कैमरे में ओमनीविजन कैमरा चिप सेंसर
- न्यू जेनरेशन M8 लारगन लेंस
- यह 1080p के एचडी वीडियो रेकॉर्ड कर सकता है.
- इसे वॉयस कमांड के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है.
- मसलन, चीज और कैप्चर बोलते ही फोटो क्लिक हो जाएगी.

इस फोन की सेल आज से शुरू हो गई है. खरीदने के लिए माइक्रोमैक्स की साइट पर जाना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement