Advertisement

Micromax ने पेश किया नया स्मार्टफोन Selfie 2, यहां जानें खूबियां

Micromax ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए एक नया डिवाइस पेश किया है. इस डिवाइस का नाम है Micromax Selfie 2.

Micromax Selfie 2 Micromax Selfie 2
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

Micromax ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए एक नया डिवाइस पेश किया है. इस डिवाइस का नाम है Micromax Selfie 2. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट में लिस्ट किया गया है. इसमें इस फोन की कुछ जानकारियां भी साझा की गई हैं.

इस डिवाइस के फ्रंट में Sony IMX135 बेस्ड f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का कैमरा दिया गया है. साथ ही फ्रंट कैमरा रियल टाइम bokeh इफेक्ट, वाइड एंगल शॉट और ब्लर ग्लास IR फिल्टर फीचर को भी सपोर्ट करता है. वहीं इसके रियर में पैनोरोमा, ऑटो सीन डिटेक्शन जैसे मोड्स के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन में 1.3 Ghz क्वॉड-कोर MediaTek प्रोसेसर के साथ 3 GB DDR3 रैम दिया गया है. इसका इंटरनल स्टोरेज 32GB का है. ये स्मार्टफोन एंड्रायड नूगट 7.0 पर चलेगा. इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

इस स्मार्टफोन की कीमत और इसके डिस्प्ले साइज के बारे में कोई भी जानकारी फिलहाल वेबसाइट पर साझा नहीं की गई है. साथ ही कंपनी ने इसके लॉन्च के संदर्भ में भी कोई जानकारी नहीं मुहैया कराई है.

माइक्रोमैक्स इस स्मार्टफोन के साथ 100 दिन की रिप्लेसमेंट वॉरंटी भी दे रहा है. ध्यान रहे ये वॉरंटी केवल हार्डवेयर खराबियों पर ही मिलेगी. ये रिप्लेसमेंट ऑफर कंपनी अपने Canvas 1, X1i, X706, X424, X740, X730, X904, X570, X512, X412 और X726 स्मार्टफोन्स पर भी दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement