Advertisement

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया Windows 10 लैपटॉप, 4GB रैम और 1TB हार्ड डिस्क

माइक्रोमैक्स ने भारत में 18,990 रुपये में 1TB हार्ड डिस्क और 4GB रैम वाला लैपटॉप लॉन्च किया है जिसमें Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

माइक्रोमैक्स इग्नाइट माइक्रोमैक्स इग्नाइट
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

भारतीय टेक कंपनी माइक्रोमैक्स ने दो नए लैपटॉप सीरीज लॉन्च किए हैं. पहला माइक्रोमैक्स इग्नाइट और दूसरा माइक्रोमैक्स एल्फा. कंपनी ने इन्गनाइट सीरीज का एक लैपटॉप Ignite LPQ61 भी लॉन्च किया है. इस बजट लैपटॉप की कीमत 18,990 रुपये है और इसे सिर्फ फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.

विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इग्नाइट सीरीज में इंटेल पेंटियम प्रोसेसर्स दिए गए हैं. 14 इंच एचडी स्क्रीन वाले इस लैपटॉप में 4 कोर वाला 1.6GHz इंटेल पेंटियम प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 2.24GHz तक जा सकती है. इसमें 4GB रैम और इसमें 1TB की हार्ड डिस्क दी गई है.

Advertisement

इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए एचडी वेबकैम बेहतर साउंड के लिए स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें एचडीएमआई पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, इथरनेट, वाईफाई, यूएसबी पोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड रीडर शामिल हैं.

कंपनी के मुताबिक एल्फा सीरीज को उन लोगों के लिए डेवलप किया गया है जो पहली दफा लैपटॉप खरीद रहे हैं. साथ ही कंपनी ने यह भी कहा है कि इसके एंट्री लेवल लैपटैब टु इन वन सीरीज को भारत में अच्छा रेसपॉन्स मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement