Advertisement

माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किए Unite 4 और Unite 4 Pro, कीमत 6,999 रु. से शुरू

माइक्रोमैक्स ने फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ दो बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिनमें 12 रिजनल लैंग्वेज सपोर्ट दिए गए हैं.

Unite 4 Pro Unite 4 Pro
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

माइक्रोमैक्स ने Unite सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. Unite 4 की कीमत 6,999 रुपये है जबकि Unite 4 Pro 7,499 रुपये में मिलेगा. इन्हें ऑफलाइन स्टोर और स्नैपडील से खरीदा जा सकता है.

गौरतलब है कि यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें Indus OS 2.0 दिया गया है. इसमें 12 रिजनल लैंग्वेज सपोर्ट के साथ एप बाजार और इंडर टु एंडस फ्री सर्विस दिए जाएंगे. इसके अलावा इस ओएस में 6 लैंग्वेज सपोर्ट वाली टेक्स्ट टु स्पीच टेक्नॉलोजी भी मिलेगी.

Advertisement

दोनों स्मार्टफोन्स में डुअल सिम सपोर्ट के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गए हैं. इसके अलावा इनमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ 5 मेगापिकस्ल सेल्फी कैमरे भी दिए गए हैं.

5 इंच एचडी स्क्रीन वाले इन स्मार्टफोन में कमोबेश एक जैसे ही स्पेसिफिकेशन्स हैं. Unite 4 में आपको 1GHz क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 1GB रैम मिलेगा. इंटरनल स्टोरेज के लिए 8GB मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. इसमें एंड्रॉयड का नया वर्जन मार्शमैलो दिया गया है.

Unite 4 Pro में अलग प्रोसेसर है, 1.3GHz क्वाडकोर Spreadtrum प्रोसेसर और 2GB से लैस इस फोन की इंटरनल मेमोरी 16GB है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. इस फोन में एंड्रॉयड लॉलीपॉप दिया गया है, कंपनी के मुताबिक जल्द ही इसमें मार्शमैलो का अपडेट मिलेगा. इसकी बैटरी 3,900 mAh की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement