Advertisement

क्या माइक्रोसॉफ्ट का सर्फेस स्टूडिया ऐपल के आईमैक से बेहतर है? जानिए इनके तमाम फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट ने एक ऐसा ऑल इन वन पर्सनल कंप्यूटर लॉन्च किया है जो महज एक कंप्यूटर से कहीं ज्यादा है. लेकिन क्या यह ऐपल के iMac के सामने टिक पाएगा..

Surface Studio Vs iMac Surface Studio Vs iMac
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

पिछले कई सालों से प्रीमियम और पावरफुल ऑल इन वन कंप्यूटर में ऐपल के iMac का ही बोलाबाला था. लेकिन माइक्रोसॉफ्ट के पहले प्रीमियम ऑल इन वन कंप्यूटर Surface Studio को देखकर ऐसा लग रहा है कि अब iMac को टक्कर देने वाला बाजार में आ गया है.

सॉफ्टवेयर दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने इस कंप्यूटर को कई लिहाज से iMac से बेहतर बनाने की कोशिश की है. चाहे बात कॉम्पैक्ट और स्लिम डिजाइन की हो या फिर परफॉर्मेंस और बेहतर डिस्प्ले की. लगभग हर डिपार्टमेंट में Surface Studio बेहतरनी नजर आता है.

Advertisement

सबसे पहले ऐपल के iMac और माइक्रोसॉफ्ट के Surface Studio में दिए जाने वाले हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन की तुलना करेंगे. इसके बाद कुछ ऐसे फीचर्स की बात करेंगे जो इन दोनों को एक दूसरे से अलग करते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट Surface Studio के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले - कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला ऑल इन वन कंप्यूटर है जिसकी स्क्रीन भी काफी पतली है. 28 इंच की स्क्रीन है 1.5 मिलिमिटर पतली है.

डिस्प्ले रिजोलुशन - 4,500X3,000

सीपीयू - 6th जेनेरेशन इंटेल Core i5 या Core i7 प्रोसेसर

ग्रैफिक्स - NVIDIA GeForce GTX 965M 2GB or 980M 4GB

रैम - 8GB, 16GB, और 32GB RAM

स्टोरेज - 1TB or 2TB हाईब्रिड ड्राइव

कैमरा - 5 मेगापिक्सल एचडी फ्रंट कैमरा जिसमें विंडो हलो सपोर्ट है.

वजन - 9.6 किलोग्राम

ऑपरेटिंग सिस्टम - Windows 10

Advertisement

ऐपल iMac

डिस्प्ले - 21.5-inch या 27-inch IPS

रेजोलुशन - 1920 x 1080 (21.5 इंच), 4K (21.5 इंच), 5K (27इंच)

सीपीयू - 6th जेनेरेशन डुअल कोर या क्वॉड कोर. Core i5 और Core i7

ग्रैफिक्स - AMD Readon R9 2GB तक

रैम - 8GB, 16GB और 32GB RAM

स्टोरेज - 2TB तक की फ्यूजन ड्राइव

कैमरा - फेसटाइम एचडी फ्रंट कैमरा

वजन - 9.5 किलोग्राम

ऑपरेटिंग सिस्टम - macOS Sierra

प्रोसेसर, मेमोरी और साइज में तो इन दोनों में कोई खास फर्क नहीं है. लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने इस कंप्यूटर के साथ कई हार्डवेयर सपोर्ट दिए हैं जो iMac में नहीं मिलते. इसके डिस्प्ले को टिल्ट करके ग्रैफिक्स टेबल बना सकते हैं और इसपर ड्रॉइंग भी बना सकते हैं. ऐसा आप iMac पर नहीं कर सकते हैं.

बेस सपोर्ट - कंपनी ने एल्यूमिनियम का बेस सपोर्ट दिया है जिसमें जीरो ग्रैविटी वाला हिंज लगाया गया है. इसकी मदद से इसे आसानी से टिल्ट करके टैबलेट या डेस्कटॉप बना सकते हैं. ऐसा आपको iMac में नहीं मिलेगा.

सर्फेस डायल - माइक्रोसॉफ्ट ने इस कंप्यूटर के साथ एक नया इनपुट डिवाइस सर्फेस डायल भी लॉन्च किया है. इसे स्क्रीन पर रख कर आप कलर्स सेलेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा भी इसके जरिए कई फीचर्स इनेबल किए जा सकते हैं. ये फीचर भी आपको iMac के साथ नहीं मिलेगी.

Advertisement

कीमतें - 27 इंच रेटिना डिस्प्ले वाले iMac की कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपये से शुरू होती है जबकि Surface Studio की शुरुआती कीमत लगभग 2 लाख रुपये से है.

अगर आपको एंट्री लेवल ऑल इन वन डेस्कटॉप चाहते हैं जिसमें क्रिएटिव काम कर सकें तो आपके लिए अभी भी iMac बेस्ट होगा. लेकिन अगर आप ग्रैफिक्स से खेलना चाहते हैं या फिर प्रोफेशनल डिजाइनर हैं और एक ऐसे पीसी चाहते हैं जो सिर्फ कंप्यूटर न हो तो आपके लिए Surface Studio बेहतर ऑप्शन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement