Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट ने Bash Shell के साथ जारी किया Windows 10 का एनिवर्सरी अपडेट

Windows 10 यूज करते हैं तो ये आपके लिए अच्छी खबर हो सकती ही. कंपनी ने एक नया अपडेट जारी करने का ऐलान किया है जिसमें कुछ खास फीचर्स दिए जाएंगे.

BUILD कॉन्फ्रेंस BUILD कॉन्फ्रेंस
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सालाना BUILD कॉन्फ्रेंस के दौरान Windows 10 के लिए एनिवर्सरी अपडेट जारी करने का ऐलान किया है. इसके लिए यूजर्स को एक्सट्रा चार्ज देने नहीं होगा.

डेवलपर्स क लिए खास है Bash Shell
इस अपडेट में कई फीचर्स दिए जाएंगे जिसमें से सबसे खास Linux का 'Bash Shell' फीचर है. आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर ने 'Linux' को कैंसर बताया था, और अब कंपनी इसे Windows 10 में शामिल कर रही है.

Advertisement

हालांकि आम यूजर्स के लिए Bash Shell ज्यादा मायने नहीं रखता, क्योंकि इसे ज्यादातर डेवलपर्स यूज करते हैं. इसलिए डेवलपर्स के लिए यह काफी महत्वपूर्ण अपडेट होगा. इसके जरिए डेवलपर्स अब Windows में भी .Shbsh कोड यूज कर सकेंगे.

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और डिवाइस के वाइस प्रेसिडेंट टेरी मायरसन ने कहा, ' दुनिया भर के 270 मिलियन डिवाइस में Windows 10 है और हम इस ओएस के फैंस को एनिवर्सरी अपडेट दे कर सेलेब्रेट कर रहे हैं. यह अपडेट के बाद आप पेन, प्रेजेंस और वॉयस के जरिए पहले Windows 10 के साथ इंटरेक्ट कर सकेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement