Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक पॉल एलन का कैंसर से निधन

कैंसर की बीमारी के चलते माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलन का निधन हो गया है. उनकी उम्र 65 साल थी.

पॉल एलन, फोटो क्रेडिट- वल्कन इंक पॉल एलन, फोटो क्रेडिट- वल्कन इंक
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

43 साल पहले बिल गेट्स के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की स्थापना करने वाले पॉल एलन का निधन हो गया. वह 65 साल के थे. उनके परिवार ने जारी बयान में कहा कि एलेन का सोमवार दोपहर सिएटल में निधन हुआ, जहां पर माइक्रोसॉफ्ट का मुख्यालय है.

पॉल एलन का निधन कैंसर की बीमारी के चलते हुआ है. पॉल ने 70 के दशक में बिल गेट्स के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की थी. आपको बता दें एलन ने दो हफ्ते पहले ही खुलासा किया था कि उन्हें 9 साल पहले हुआ लिम्फोमा (ब्लड कैंसर) से दोबारा से लौट आया है.   

Advertisement

उनकी बहन जॉडी ने बयान में कहा, 'मेरा भाई हर स्तर पर एक बेहतरीन शख्स था. अधिकतर लोग उन्हें टेक्नोलॉजिस्ट और समाजसेवी के रूप में जानते हैं लेकिन हमारे लिए वह बहुत ही प्यारा भाई था और एक बेहतरीन दोस्त भी.'

फॉर्ब्स पत्रिका के मुताबिक, एलन का जन्म 1953 में सिएटल में हुआ था और उनकी कुल संपत्ति लगभग 2.17 अरब थी और वह दुनिया के 44 वें सबसे अमीर शख्स थे. फोर्ब्स ने एलन की नेटवर्थ 20.3 बिलियन डॉलर (करीब 1.49 लाख करोड़ रुपए) आंकी है.

एलन अपने बिजनेस और चैरिटी के कामों को वल्कन इंक नाम की कंपनी को मैनेज करते थे. वह एलन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंटिफिक रिसर्च में भी काफी एक्टिव थे. उन्होंने अमेरिका में दो स्पोर्ट्स टीम सिएटल हॉक्स और पोर्टलैंड ट्रेल ब्लेजर्स को भी खरीदा था. सिएटल साउंडर्स नाम की फुटबॉल टीम में उनकी हिस्सेदारी भी थी.

Advertisement

(इनपुट-आईएएनएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement