Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट अक्टूबर में लॉन्च कर सकता है Surface Pro 5

माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस यूजर्स को अक्टूबर में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपना नया कन्वर्टेबल नेक्स्ट जेन Surface Pro 5 लॉन्च करने की तैयारी में है.

माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट अपने नेक्स्ट जेनरेशन सर्फेस प्रो 2 इन 1 कन्वर्टेबल टैबलेट को अक्टूबर में लॉन्च कर सकता है. खबरों के मुताबिक Surface Pro 5 के बेसिक वैरिएंट की कीमत $899 ( लगभग 61,658 रुपये) हो सकती है जबकि टॉप वैरिएंट $1,599 (लगभग 1,09,668 रुपये) के प्राइस टैग के साथ आ सकता है.

हाल ही में कंपनी ने भारत में अपना पहला सर्फेस टैब Surface Pro 4 लॉन्च किया है. कंपनी ने इस टैबलेट को प्रोडक्टिविटी को ध्यान में रखकर बनाया है जिसमें काफी हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं. हालांकि कई यूजर्स ने इसकी कम बैट्री लाइफ को लेकर नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement

उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अगले सर्फेस टैब की बैट्री में काफी इंप्रूवमेंट करेगी और यह बड़ी बैट्री के साथ पेश किया जाएगा. फिलहाल Surface Pro 5 की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं है.

Surface Pro 4 की बात करें तो इसके बेस मॉडल की कीमत 89,8990 रुपये है जिसमें Intel i5 और 4जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है. जबकि इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 1,44,990 रुपये है जिसमें Intel i7 के साथ 16जीबी रैम और 512जीबी मेमोरी दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement