Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट ने महिला को दिए 6.78 लाख रुपये, Windows 10 को लेकर किया था मुकदमा

Windows 10 अपग्रेड करने के एवज में माइक्रोसॉफ्ट ने एक महिला को दिए $10,000. जानिए क्या है पूरा मामला.

Windows 10 अपग्रेड Windows 10 अपग्रेड
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 को सभी विंडोज बेस्ड कंप्यूटर में अपग्रेड करने के लिए काफी मशक्कत कर रहा है. इसके ऑटोमैटिक अपडेट से काफी लोग परेशान भी हैं. ऐसी एक महिला कैलिफॉर्निया की हैं जिन्होंने Windows 10 अपडेट को लेकर माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ मुकदमा कर दिया.

एक अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक कैलिफॉर्निया में ट्रैवल एजेंसी चलाने वाली एक महिला टेरी गोल्डस्टेन को माइक्रोसॉफ्ट ने 10,000 डॉलर अदा किए हैं. महिला ने बताया है कि उसके परमिशन के बिना ही कंप्यूटर में Windows 10 अपग्रेड होना शुरू हो गया जिससे उनका काफी काम हर्ज हो गया.

Advertisement

इस घटना के बाद उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ मुकदमा दायर किया और उनकी जीत हुई. उन्होंने दावा किया कि ऑटोमैटिक अपडेट की वजह से उनकी कमाई में कमी हो गई और कंपनी से इसका हर्जाना मांगा.

माइक्रोसॉफ्ट के बयान के मुताबिक कंपनी ने आगे होने वाले मुकदमेबाजी के खर्चे से बचने के लिए इस केस को रफा दफा कर दिया है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि अगर आने वाले दिनों में Widnwos 10 अपग्रेड से जुड़ा कोई और ऐसा मुकदमा करता है तो कंपनी क्या करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement